5 दरवाजो के साथ खड़ा पहाड़ बिना रुके चूमती है Mahindra की दबंग Suv लग्जरी फीचर्स के साथ देखे कीमत

By Yashna Kumari

Published On:

5 दरवाजो के साथ खड़ा पहाड़ बिना रुके चूमती है Mahindra की दबंग Suv लग्जरी फीचर्स के साथ देखे कीमत

ऑफ-रोड SUV की बात करें तो देश में सबसे ऊपर आता है Mahindra थार का नाम, लेकिन अब इस SUV को एक बड़ा अपडेट दिया गया है, जिसके बाद आपको इसमें 5 दरवाजे वाले वेरिएंट मिलने जा रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं Mahindra थार 5 डोर 2024 SUV में मिलने वाले कुछ फीचर्स और इंजन पावरट्रेन की जानकारी.

यह भी पढ़िए :- Harda:जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदी के आसपास सफाई जल संरक्षण का दिया सन्देश

इंटीरियर होगा शानदार Mahindra thar 5 door 2024 के इंटीरियर को काफी प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है. इसमें आपको फीचर के तौर पर 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है जो Apple Car Play और Android Auto को सपोर्ट करेगा. इसकी लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और सीटें बाकी आराम को और बढ़ा देंगी.

दो इंजन विकल्पों के साथ Mahindra थार 5 डोर 2024 SUV में आपको 2 इंजन विकल्प मिलने जा रहे हैं, जिनमें से पहला 2.0-liter mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा और दूसरा 2.2-liter mHawk डीजल इंजन होगा. दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा.

दोनों व्हील ड्राइव के साथ आपको यह SUV रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) दोनों विकल्पों में मिलेगी. इसके बाद एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ने वाली है क्योंकि ग्राहक अक्सर ऑफ-रोड एसयूवी को 4 व्हील ड्राइवरों के साथ खरीदना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़िए :- इस काली सब्जी की बात ही अलग ! बिकती है 2 हजार रुपए किलो फायदे भी अपार और कमाई भी लमसम जाने नाम

सुरक्षा में भी आगे अन्य फीचर्स के तौर पर आपको क्रूज कंट्रोल, सेंटर कंसोल पर कई टॉगल बटन और फ्रंट सीटों पर थार की ब्रांडिंग भी मिलेगी. बाकी सुरक्षा के लिए आपको इस SUV में लेटेस्ट लेवल-2 ADAS सुविधा के साथ-साथ पुश-बटन स्टार्ट, ऑटो हेडलाइट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Leave a comment