Mahindra के 5 डोर वेरिएंट से Thar की सिट्टी-पिट्टी गुल, यहा देखे पूरी डिटेल

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
Mahindra के 5 डोर वेरिएंट से Thar की सिट्टी-पिट्टी गुल, यहा देखे पूरी डिटेल

महिंद्रा की धांसू कार भारतीय चार-पहिया वाहन उद्योग में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में शुमार है. जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस से धूम मचा रही है. हाल ही में महिंद्रा ने मार्केट में अपनी शानदार 5-डोर थार SUV को लॉन्च करने का खुलासा किया है, जिसका लुक इतना जबरदस्त है कि टोयोटा की आइकॉनिक इनोवा भी उसके सामने फीकी पड़ सकती है. आइये जानते हैं महिंद्रा थार 5-डोर क्यों इतनी धमाकेदार साबित हो रही है.

महिंद्रा ने अपनी 5-डोर थार को महिंद्रा थार अर्मडा नाम दिया है. ये नया वाहन उन एडवेंचर के शौकीनों को ज्यादा पसंद आएगा जो एक दमदार और स्टाइलिश गाड़ी की तलाश में रहते हैं, तो चलिए जानते हैं इस गाड़ी की खासियत के बारे में..

यह भी पढ़े – किसानो की किस्मत का ताला खोल देंगी इस पौधे की खेती, होगी अंधाधुन कमाई, देखिये इस पौधे के बारे में पूरी जानकारी

महिंद्रा थार अर्मडा फाइव-डोर SUV की डिज़ाइन

महिंद्रा थार अर्मडा फाइव-डोर SUV के लुक की बात करें तो इसका डिजाइन बोल्ड और बॉक्सी होने वाला है. इस थार में कंपनी ने इसकी बॉडी बिल्ड, वाइड ग्रिल और पावरफुल हेडलाइट्स को डिजाइन में बदलाव कर के दिया है. थार का ये रग्ड लुक इनोवा को मात देने के लिए काफी है.

महिंद्रा थार अर्मडा फाइव-डोर SUV के फीचर्स

महिंद्रा थार अर्मडा फाइव-डोर SUV के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मॉडर्न फीचर्स का मिलाजुल देखने को मिलेगा. इसमें ऑडियो और क्रूज कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, साथ ही आपको इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी मिलेगा जिससे आप मौसम की जानकारी ले सकते हैं, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है और साथ ही नेविगेशन जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़े – कम कीमत में मार्केट में अपना परचम लहराने आया Redmi का 5G स्मार्टफोन,200mp कैमरा क्वालिटी के साथ देखे कीमत

महिंद्रा थार अर्मडा फाइव-डोर SUV का इंजन

महिंद्रा थार अर्मडा फाइव-डोर SUV के इंजन की बात करें तो इसे कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन के साथ पेश किया है, महिंद्रा थार 5-डोर में दमदार इंजन दिए गए हैं जिनमें से आप चुन सकते हैं. इसकी पावर और टॉर्क आउटपुट इसे हर तरह के रास्तों पर दमदार बनाने की क्षमता देता है. इसमें आपको 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन देखने को मिल सकता है. इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है.

महिंद्रा थार अर्मडा फाइव-डोर SUV की कीमत

महिंद्रा थार अर्मडा फाइव-डोर SUV की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये से 22.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है.

You Might Also Like

Leave a comment