गरीबी में गिला आटा! क्युकी Maruti की दिलरुबा Ignis शोरूम से उठाये आज ही पेटी पैक मात्र 4 लाख में ग्राहकों की लगी भीड़

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
गरीबी में गिला आटा! क्युकी Maruti की दिलरुबा Ignis शोरूम से उठाये आज ही पेटी पैक मात्र 4 लाख में ग्राहकों की लगी भीड़

Maruti Suzuki की Nexa डीलरशिप पर मिलने वाली एंट्री लेवल कार Ignis को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) यानी सीएसडी से भी खरीदा जा सकता है. ये कैंटीन देश सेवा करने वाले जवानों के लिए कई गाड़ियां कम दाम पर बेचती है. खास बात ये है कि CSD पर इस गाड़ी पर जवानों को काफी कम GST देना होता है. सीधे शब्दों में कहें तो उन्हें 28% की जगह सिर्फ 14% टैक्स ही चुकाना होता है. ऐसे में ग्राहकों को एक लाख रुपये से ज्यादा का फायदा हो जाता है. यहां इस कार की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये की बजाय 4.93 लाख रुपये हो जाती है. वेरिएंट के हिसाब से इस पर 1.22 लाख रुपये तक की टैक्स की बचत की जा सकती है.

यह भी पढ़िए :- Apache का गेम बजा देगी की Bajaj Pulsar 250F की धुरंधर bike मिलेंगा रॉयल लुक और धांसू फीचर्स सिर्फ इतनी कीमत में

CSD vs शोरूम कीमतों में अंतर (Maruti Nexa Ignis)

वैरिएंटशोरूम कीमतसीएसडी कीमतअंतर
Sigma (1.2L पेट्रोल-मैनुअल)₹5,84,000₹4,92,156₹91,844
Delta (1.2L पेट्रोल-मैनुअल)₹6,38,000₹5,36,018₹1,01,982
Zeta (1.2L पेट्रोल-मैनुअल)₹6,96,000₹5,87,215₹1,08,785
Alpha (1.2L पेट्रोल-मैनुअल)₹7,61,000₹6,43,788₹1,17,212
Delta (1.2L पेट्रोल-ऑटोमैटिक)₹6,88,000₹5,79,746₹1,08,254
Zeta (1.2L पेट्रोल-ऑटोमैटिक)₹7,46,000₹6,32,658₹1,13,342
Alpha (1.2L पेट्रोल-ऑटोमैटिक)₹8,11,000₹6,89,922₹1,21,078

यह भी पढ़िए :- कम बजट में इलेक्ट्रिक मार्केट में उत्पात मचा रहा Hero का दमदार स्कूटर मिल रही है तगड़ी रेंज के साथ ठूंस-ठूंस कर फीचर्स

इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Maruti Ignis)

इग्निस में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. आपको बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.16 लाख रुपये है. इसे कुल 7 वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है. इतना ही नहीं, 1 जनवरी 2024 से इस कार को खरीदना महंगा भी हो जाएगा.

You Might Also Like

Leave a comment