Honda की शांति भंग कर देगी Maruti की स्मार्ट कार धकाधुंद माइलेज और लाजवाब फीचर्स देखे कीमत

By pradeshtak.in

Published On:

Honda की शांति भंग कर देगी Maruti की स्मार्ट कार धकाधुंद माइलेज और लाजवाब फीचर्स देखे कीमत

आपको लग सकता है कि ये कोई मजाक है, लेकिन Maruti सुजुकी ने हाल ही में अपनी सिलेरियो को बाजार में उतारा है, जिसे कुछ लोग कॉम्पैक्ट SUV Creta को टक्कर देने वाली गाड़ी बता रहे हैं. हालांकि ये दोनों गाड़ियां बिल्कुल अलग सेगमेंट से ताल्लुक रखती हैं, फिर भी ये खबर सुर्खियां बटोर रही है.

यह भी पढ़िए:- Harda: मूंग उपार्जन के लिए फर्जी तरीके से पंजीयन करवाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

आइये जानते हैं असल में मामला क्या है?

दरअसल, Maruti Celerio एक किफायती और माइलेज देने वाली शानदार छोटी कार है. इसे कंपनी ने नए 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है. यह इंजन 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने का दावा करता है. साथ ही, इसे 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.

अब ये बात तो साफ़ है कि Celerio किसी भी तरह से Creta को टक्कर नहीं दे सकती. मगर इसकी कीमत (लगभग 7.20 लाख रुपये) को देखते हुए ये उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है जो एक किफायती और कम रखरखाव वाली कार की तलाश में हैं.

यह भी पढ़िए:- फ़ोकट काम छोड़ो पर कर डालो इस नस्ल की अजा का पालन कम दिनों में छापने लगती है भकाभक नोट सरकार भी देती है मदद

सिलेरियो में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी मिल जाते हैं, जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और डुअल एयरबैग्स जैसी सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं.

तो कुल मिलाकर, भले ही ये Creta को टक्कर देने वाली गाड़ी न हो, मगर मारुति सिलेरियो एक किफायती और फीचर लोडेड छोटी कार है जो अपने आप में एक बेहतरीन पैकेज साबित हो सकती है.

Leave a comment