चार्मिंग लुक में Maruti की टिकाऊ SUV मार्केट से करेंगी Creta का पत्ता कट अधिक माइलेज के साथ खचाखच फीचर्स

By Jitendra Deshmukh

Published On:

Follow Us
चार्मिंग लुक में Maruti की टिकाऊ SUV मार्केट से करेंगी Creta का पत्ता कट अधिक माइलेज के साथ खचाखच फीचर्स

भारतीय बाजार में हर दिन धुआंधार तरीके से नई और कमाल की कारें लॉन्च हो रही हैं. उन्हीं में से एक है मारुति सुजुकी फ्रोंक्स जिसके दमदार फीचर्स और माइलेज ने सबको अपनी ओर खींच लिया है.

यह भी पढ़े :- Creta को धूल में मिला देगी Mahindra की धांसू SUV ताकतवर इंजन के साथ एडवांस फीचर्स

Maruti Suzuki Fronx के दमदार फीचर्स

अगर बात करें फ्रोंक्स के फीचर्स की तो सबसे पहले तो आपको नजर आएगा इसका आकर्षक फ्रंट बंपर, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश और ओपुलेंट रेड कलर का फ्रंट ग्रिल गार्निश. वहीं डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस ऑप्शनल वेरिएंट में आपको ब्लैक और रेड कलर का फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश, ओपुलेंट रेड फ्रंट ग्रिल गार्निश, रेड इंसर्ट बॉडी साइज मोल्डिंग, ब्लैक और रेड रियर बंपर पेंटेड गार्निश, इल्यूमिनेटेड डोर सील गार्ड, रेड डैश डिजाइनर मैट, ब्लैक और रेड रियर अपर स्पॉइलर एक्सटेंडर, डोर वाइज प्रीमियम, rpm कवर विद रेड डैश गार्निश और ब्लैक डोर गार्निश भी मिलता है.

यह भी पढ़े :- बिजली की तरह चढ़ेगी आपकी खूबसूरती, आयेगी आपके चहरे पर ऐसी चमक की आँखे फटी की फटी रहे जायेगी लोगो की, 1 बार सेवन कीजिये इस फल का

Maruti Suzuki Fronx का इंजन और माइलेज

अब बात करें फ्रोंक्स के इंजन की तो आपको इसमें पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी का ऑप्शन दिया जाएगा. इसका पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का बताया जा रहा है वहीं सीएनजी इंजन अब मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के हिसाब से फ्रोंक्स की माइलेज 20.01 से 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताई जा रही है.

Maruti Suzuki Fronx की कीमत और ईएमआई प्लान

अगर बात करें फ्रोंक्स कार की ऑन-रोड रेंज की तो ये 8,44,517 लाख रुपये बताई जा रही है. लेकिन आप इसे मात्र 90,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी अपने घर ला सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment