दोस्तों, भारतीय बाजार में शुरुआत से ही मारुति सुजुकी कंपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक गाड़ियों के क्षेत्र में राज कर रही है और उन्हीं की बनाई हुई एक ऐसी ही कार है जो अपने छोटे आकार के साथ दमदार इंजन और शानदार फीचर्स दे रही है. इस कार का नाम मारुति सुजुकी हसलर है जिसे आजकल काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़िए :- मात्र 20000 रूपये में घर के आँगन में खड़ी Bajaj की लक्ज़री बाइक टॉप कंडीशन के मिलेगा टनाटन माइलेज
दमदार इंजन वाली मारुति सुजुकी हसलर (Maruti Suzuki Hustler with Powerful Engine)
मारुति सुजुकी हसलर एक बहुत ही कॉम्पैक्ट साइज की कार है जिसमें आपको काफी दमदार इंजन देखने को मिलता है. इसमें आपको 658cc का एक शानदार इंजन मिलता है जो 52PS की अधिकतम पावर के साथ 60Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही आपको एक और इंजन विकल्प मिलता है जिसमें आप 658cc का टर्बो चार्ज्ड इंजन देख सकते हैं जो 64PS की अधिकतम पावर के साथ 63Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है.
आधुनिक फीचर्स से भरपूर (Packed with Modern Features)
मारुति सुजुकी हसलर कार में आपको दमदार इंजन के साथ ही आधुनिक फीचर्स का भी शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इस कार में आपको ड्राइवर और पैसेंजर्स के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखते हुए एक बड़ी सी 7.9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है. साथ ही आपको कार में Apple Car Play और Android Auto का भी सपोर्ट मिल जाएगा. इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक AC, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे लग्जरी फीचर्स भी मिलते हैं.
यह भी पढ़िए :- इलेक्ट्रिक बाजार में सबका इंजन टाइट! क्युकी आ रही कम कीमत MG की झक्कास Cloud EV लाजवाब लुक और 1 नंबर फीचर्स
किफायती कार (Affordable Car)
भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट साइज कारों के सेगमेंट में मारुति सुजुकी हसलर एक बहुत ही पॉपुलर कार है जिसकी कीमतें बजट सेगमेंट में ही मिलती हैं. भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये से 6.50 लाख रुपये के बीच है. इसका मुकाबला Kia Sonet, Hyundai Venue, Tata Nexon और Mahindra XUV300 जैसी गाड़ियों से है.