330km की धाकड़ रेंज से इलेक्ट्रिक बाजार में माट्या लाएगी MG की सुपरबम कार नॉटी लुक और स्मार्ट फीचर्स देखे कीमत

By pradeshtak.in

Published On:

330km की धाकड़ रेंज से इलेक्ट्रिक बाजार में माट्या लाएगी MG की सुपरबम कार नॉटी लुक और स्मार्ट फीचर्स देखे कीमत

चीन की दिग्गज कार निर्माता कंपनी SAIC Motor (Shanghai Automobile Industry Corporation) ने MG Bingo EV को लॉन्च करने का ऐलान किया है. ये इलेक्ट्रिक कार शानदार लुक, दमदार फीचर्स और 330 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है. ये खासकर युवाओं को बहुत पसंद आने वाली है. MG Bingo EV में ना सिर्फ आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स हैं बल्कि लग्जरी डिजाइन और पावरफुल इंजन भी है.

यह भी पढ़िए :- हनुमान जी ने उठाकर लाये पर्वत में मिली संजीवनी बूटी करती है बड़ी-बड़ी बीमारियों का नाश कैसे उगाई जा सकती ये बूटी

MG Bingo EV के फीचर्स

MG Bingo EV इलेक्ट्रिक कार फीचर्स के मामले में काफी बेहतर होने वाली है. ये कार 5-डोर सेगमेंट में 5 सीटर फॉर्म में देखी जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर भी काफी लक्स होने वाला है. MG की ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से ऑटोमैटिक डिजिटल फीचर्स के साथ नजर आएगी.

MG Bingo EV की रेंज

अगर रेंज और बैटरी की बात करें तो MG Bingo EV में कंपनी 19.9kWh लिथियम आयन बैटरी के साथ-साथ 17.3kWh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है. ये बैटरी सिंगल चार्ज में 330 किलोमीटर तक की रेंज निकालने में सक्षम होगी. यानी आप इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करके कम से कम 330 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- Harda:जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नदी के आसपास सफाई जल संरक्षण का दिया सन्देश

MG Bingo EV की कीमत और लॉन्चिंग डेट

कीमत और लॉन्च की बात करें तो MG Bingo EV की संभावित कीमत 25 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार MG Bingo EV कार को भारतीय बाजार में साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.

Leave a comment