Tata को लटकने लगा देगी यह Electric कार फीचर्स किलो भर और कीमत छटाक भर

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
Tata को लटकने लगा देगी यह Electric कार फीचर्स किलो भर और कीमत छटाक भर

MG की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट भारतीय बाजार में धूम मचा रही है। यह एक कॉम्पैक्ट और छोटी गाड़ी है। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। इस महीने कंपनी अपनी इस सबसे सस्ती कार पर 50 हजार रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है।

यह भी पढ़िए : अब घर में ही हो जाएगी लाल हीरे की खेती 50 ग्राम खरीदने के लिए लेना पड़ेगा बैंक से लोन जाने कैसे

MG Comet पर मिल रही है भारी छूट!

MG Comet इलेक्ट्रिक कार के 2023 और 2024 मॉडल पर जुलाई महीने में आपको कई तरह की छूट मिल रही है। कंपनी इस गाड़ी पर इस महीने स्पेशल डिस्काउंट के साथ-साथ लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर्स भी दे रही है।

जुलाई 2024 में MG Comet इलेक्ट्रिक कार के 2023 मॉडल पर आपको 50 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर में 25 हजार का स्पेशल डिस्काउंट, 20 हजार का लॉयल्टी बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

वहीं, अगर 2024 मॉडल की बात करें तो उस पर भी आपको 50 हजार रुपये का ही फायदा मिल रहा है। इसमें 20 हजार का लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपये का स्पेशल डिस्काउंट, 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

यह भी पढ़िए :- दुनिया का हैरान कर देने वाला ये फल जिसमे दिखता है सौरमंडल का नजारा खिलखिला कर आती है जवानी जाने नाम

MG Comet की बैटरी और कीमत की जानकारी

इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 17.3 kWh की बैटरी पैक मिलती है। यह अधिकतम 42Ps की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 3.3 kW चार्जर से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, 7.4 kW AC फास्ट चार्जर से इसे 0 से 80(peresento) चार्ज होने में सिर्फ 2.5 घंटे का समय लगता है। आप इस कार को सिंगल फुल चार्ज पर 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं। MG कॉमेट इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 6.98 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.52 लाख रुपये है।

You Might Also Like

Leave a comment