एमजी मोटर्स (MG Motors) ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी हेक्टर (Hector) का ब्लैकस्टॉर्म (BLACKSTORM) एडिशन लॉन्च कर दिया है. एमजी हेक्टर की रेंज 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस नए एडिशन में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में हेक्टर एक शानदार कार है. इसमें ऐसे कई फीचर्स हैं, जो किसी और एसयूवी में देखने को नहीं मिलते.
नए वेरिएंट में अब 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. इतना बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम अभी तक किसी और एसयूवी में उपलब्ध नहीं है. आइए जानते हैं कि हेक्टर के इस नए वेरिएंट में आपको क्या नया और खास देखने को मिलेगा.
MG Hector Blackstorm इंजन और परफॉर्मेंस
एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म दो इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 143PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आता है.
इसके अलावा, इस कार में 1.5L टर्बो डीजल इंजन है जो 170 PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 6MT गियरबॉक्स के साथ आता है. हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत 21,24,800 रुपये से 22,75,800 रुपये के बीच है.
यह भी पढ़िए:- युवाओ को अपने प्रेम जाल में दीवाना बना देगी Hero की ब्यूटीफुल बाइक कड़क फीचर्स और लाजवाब लुक देखे माइलेज
MG Hector Blackstorm सीटों के ऑप्शन
एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में आपको 5, 6 और 7 सीटर का विकल्प मिलता है. यानी आप अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं. इसका सीधा मुकाबला टाटा हैरियर (Tata Harrier), महिंद्रा XUV700 (Mahindra XUV700), हुंडई टucson (Hyundai Tucson), फोक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) और सिट्रोइन सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) से होगा. अब देखना होगा कि हेक्टर का ये नया एडिशन ग्राहकों को कितना पसंद आता है.