किसानो को करोड़पति बना देंगी मिर्ची की खेती कम लागत में होंगा तगड़ा मुनाफा देखे पूरी डिटेल

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

किसानो को करोड़पति बना देंगी मिर्ची की खेती कम लागत में होंगा तगड़ा मुनाफा देखे पूरी डिटेल किसान भाइयों, क्या आप भी सही तरीके से उन्नत खेती करके गर्मियों में अच्छी कमाई करने का विचार कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है.आप पूसा एवरग्रीन किस्म की मिर्च की खेती करके मालामाल हो सकते हैं.

यह भी पढ़िए-मात्र 6 लाख रूपये में घर के सामने खड़ी करे Nissan की कातिलाना कार एडवांस फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखे कीमत

मुनाफेदार है पूसा एवरग्रीन मिर्च की खेती

आपको बता दें कि पूसा एवरग्रीन किस्म की मिर्च 6 से 8 सेंटीमीटर लंबी होती है और यह किस्म एक गुच्छे में लगभग 12 से 14 मिर्च का उत्पादन करती है. इतना ही नहीं इस किस्म की मिर्च की रोपाई के मात्र 60 से 70 दिनों में ही तोड़ने के लिए तैयार हो जाती है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि यह बारहों महीने वाली किस्म है. इसका मतलब है कि आप साल भर में कई बार इसकी खेती कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं.

वैज्ञानिकों की भी है सिफारिश

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि पूसा ज्वाला, अर्का लोहित, अर्का सफल, अर्का श्वेता, अर्का हरिता, (Mathaniya), पंत सी-1, पंत सी-2, जी-3, जी-5, हंगेरियन वैक्स (पीला), जवाहर 218, आरसीएच-1 और एलसीए-206 जैसी मिर्च की किस्में अच्छी पैदावार देने में सक्षम हैं.

यह भी पढ़िए-किसानो को करोड़पति बना देगी सोयाबीन की ये किस्मे 100 क्विंटल से ज्यादा की पैदावार देखे पूरी जानकारी

इन दो किस्मों से होती है रिकॉर्ड तोड़ पैदावार

अर्का लोहित और अर्का हरिता अधिक पैदावार देने वाली संकर किस्में हैं. बताया जाता है कि इन किस्मों की पैदावार क्षमता 75-80 क्विंटल प्रति एकड़ है और इनकी खासियत यह है कि यह बहुत तीखी होती है. वहीं पूसा एवरग्रीन का उत्पादन क्षमता 80-100 क्विंटल प्रति एकड़ है.इस लेख में हमने आपको गर्मी के मौसम में कमाई करने के लिए बेहतर किस्म की मिर्च के बारे में बताया है. उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

You Might Also Like

Leave a comment