आमों के राजा के नाम से मशहूर आम के कई स्वादिष्ट किस्म भारत में उगाए जाते हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे महंगे आम “मियाजाकी” की. जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना! ये आम इतना खास है कि आम के शौकीनों को इसे पाने के लिए विशेष ऑर्डर देना पड़ता है, बाजार में आपको ये आसानी से नहीं मिलने वाला.
यह भी पढ़िए :- भारी डिस्काउंट के साथ घर के आँगन में खड़ी करे Hyundai की बढ़िया माइलेज वाली कार तगड़े फीचर्स और कर्रा लुक
अगर आप किसान हैं और अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो मियाजाकी की खेती आपके लिए किसी सपने से कम नहीं है. इसकी खेती करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे की जाती है मियाजाकी आम की खेती.
मियाजाकी आम की खेती कैसे की जाती है?
मियाजाकी आम की खेती के लिए सबसे पहले आपको बीजों की जरूरत होगी. इन बीजों को नर्सरी में तैयार किया जाता है. इसके बाद खेत की तैयारी करनी होती है. खेत तैयार करने के लिए मिट्टी में खाद और उर्वरक डाले जाते हैं. फिर खेत में गड्ढे कर के तैयार पौधे लगाए जाते हैं.
ध्यान देने वाली बात ये है कि मियाजाकी आम जापान की किस्म है और ये बहुत गर्म जलवायु वाले इलाकों में ही पैदा होता है. इसकी अच्छी पैदावार के लिए तेज धूप बहुत जरूरी है. आम तौर पर अप्रैल से अगस्त के बीच इस जापानी आम की खेती की जाती है. वैसे तो मियाजाकी का पेड़ लगभग 4 से 5 साल में फल देने लगता है.
मियाजाकी आम से होने वाली कमाई
अब बात करते हैं कमाई की. मियाजाकी आम की कीमत 3 लाख रुपये प्रति किलो के करीब है. इसकी खेती करके आप कई गुना अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. एक एकड़ खेत में इसकी खेती करके आप लाखों रुपये के मालिक बन सकते हैं. एक एकड़ में लगभग 200 पेड़ लगाए जा सकते हैं, जिनसे आप आसानी से 5 से 6 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.
यह भी पढ़िए :- अगर कमाना है दिन के 50 हजार तो शुरू कर दो इस वाहन के साथ अपना बिजनेस कम खर्चे में बम कमाई
मियाजाकी आम की खेती में कितना होगा निवेश?
मियाजाकी आम की खेती करने के लिए आपको शुरुआत में करीब 1 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है. इसकी देखभाल भी काफी सूक्ष्मता से करनी होती है. हालांकि एक बार इस फल में पैसा लगाने के बाद आप 5 से 6 लाख रुपये महीने तक की कमाई कर सकते हैं. तो देर किस बात की, आइए शुरू करें करोड़ों का मुनाफा देने वाली इस फसल की खेती!