मनी प्लांट का पौधा होगा हरा-घना चुटकी भर डालें यह सफ़ेद चीज, देखें वीडियो में कैसे हजार गुना तेजी से बढ़ेगा पौधा

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us

मनी प्लांट को ज्यादातर लोग अपने घरों में बहुत प्यार से लगाते हैं। यह देखने में खूबसूरत होता है और कई तरह की मान्यताएं भी इससे जुड़ी हैं। लेकिन कई बार यह पौधा अचानक सूखने लगता है। इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि मनी प्लांट को कैसे लगाएं, इसकी देखभाल कैसे करें और अगर यह सूख गया है तो इसे फिर से हरा-भरा और घना कैसे बनाया जा सकता है। इसके लिए हमने नीचे एक वीडियो भी लगाया है। साथ ही आपको सारी जानकारी बता दी गई है।

ग़दर मूवी की सकीना भी करती है सेवन इस सब्जी का, ये धरती की सबसे महंगी सब्जी है, जानिए इस सब्जी के फायदे

मनी प्लांट को हरा-भरा और घना बनाने के लिए इस सफेद चीज़ को मिलाएं

अगर आपका मनी प्लांट सूख रहा है, इसके पत्ते पीले पड़ रहे हैं तो इसकी वजह यह हो सकती है कि अभी ठंड का मौसम है और आप इसे खुले में रख रहे हैं। जी हां, अगर पौधे को रात में ठंड में बाहर रखेंगे तो ओस गिरने से पहले ही पत्ते पीले पड़ जाते हैं और गर्मी में इसे तेज धूप में रखने पर भी पत्ते सूख जाते हैं। इसलिए इसे सर्दियों में रात को घर के अंदर और गर्मी में एक या दो घंटे ही धूप लगने वाली जगह पर रखें, बाकी समय छायादार जगह पर रखें।

अगर आप मनी प्लांट लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी कटिंग लें। ध्यान रहे कि कटिंग वहां से लें जहां पर गांठ हो। इसके लिए आप एक पेपर ग्लास ले सकते हैं और उसमें रेतीली मिट्टी डालकर लगा सकते हैं। 20 से 25 दिन बाद पेपर में लगा पौधा जड़ें छोड़ने लगेगा। फिर आप इसे गमले में लगा सकते हैं। गमले में लगाने के लिए आप मिट्टी डालेंगे, उसमें एक मस्तिक गाड़ देंगे और फिर उसमें पौधा लगा देंगे।

काजू से कई गुना बेहतर है दुनिया का बजनदार ये सूखा मेवा वापस ला देगा खोई हुई मर्दाना ताकत, जीवन में आ जाएगी मनभावन खुशियां जाने नाम

अगर आप पौधे को हरा-भरा और घना बनाना चाहते हैं तो इसके लिए जैसा कि हमने हेडिंग में बताया, आप सफेद चीज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफेद चीज़ें दो हैं, पहली यूरिया और दूसरी अफेन सोल्ट। जी हां, आपको अफेन सोल्ट लेना है, उसका एक चम्मच एक लीटर पानी में मिलाना है और यूरिया ज्यादा नहीं लेना है, नहीं तो पौधा जल सकता है। इसलिए आप 50 दाने तक ले सकते हैं यानी लगभग आधा चम्मच। फिर इसे पानी में मिलाकर अच्छे से मिला लें और फिर पौधे पर छिड़क दें। यह काम महीने में एक बार करें। क्योंकि यह बहुत ही तेज होता है जिससे पौधा तेजी से बढ़ता है। लेकिन इसे ज्यादा और जल्दी-जल्दी डालने से पौधा सूख भी सकता है। कैसे देखें वीडियो में।

You Might Also Like

Leave a comment