किसान के घर की लक्ष्मी बन जाएगी ये शेळी सुबह-शाम काम दिन भर रखेगी फ्री बना देगी कम समय में धनवान

By Ankush Barskar

Published On:

किसान के घर की लक्ष्मी बन जाएगी ये शेळी सुबह-शाम काम दिन भर रखेगी फ्री बना देगी कम समय में धनवान

क्या आप डेयरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? तो मुराह भैंस पालन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। यह एक ऐसा नस्ल है जिसे दूध देने की क्षमता के लिए जाना जाता है। इसकी अच्छी देखभाल कर के आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़िए :- इस फसल की खेती चमकाएगी किसानों की किस्मत, इसके बीज ही बिकते है मनमाने महंगे देखे कैसे करे खेती

मुर्रा भैंस की पहचान कैसे करें?

मुराह भैंस की पहचान काफी आसान है। इस नस्ल की भैंस का रंग काला होता है। इनका सिर गले के मुकाबले हल्का होता है और सींग छोटे तथा घुमावदार होते हैं। इनकी त्वचा पतली होती है लेकिन पूंछ लंबी और मोटी होती है।

किसान के घर की लक्ष्मी बन जाएगी ये शेळी सुबह-शाम काम दिन भर रखेगी फ्री बना देगी कम समय में धनवान

मुर्रा भैंस की खासियत

  • उम्र: मुराह भैंस की उम्र करीब 25 से 30 साल होती है।
  • दूध देने की क्षमता: यह नस्ल एक दिन में कम से कम 20 से 25 लीटर दूध देती है।
  • ब्याने की उम्र: मुराह भैंस 6 साल की उम्र में दूध देने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाती है।

मुर्रा भैंस पालन से मुनाफा

एक मुराह भैंस की कीमत 80 हजार रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच होती है। रोजाना 20 से 25 लीटर दूध देने की क्षमता को देखते हुए इसकी पालन निश्चित रूप से लाभदायक साबित हो सकती है।

मुर्रा भैंस का खानपान

मुराह भैंस के दूध उत्पादन में उसके खानपान का बहुत महत्व होता है। इसलिए इनको सिर्फ सूखे चारे के भरोसे ना रखें। इनके आहार में मक्के का आटा, बाजरा और दाल का चुरा शामिल करें। साथ ही साथ हरे चारे का भी प्रबंध करें।

यह भी पढ़िए :- आपका बैंक अकाउंट खाली नहीं होने देगी ये अनोखी फसल की खेती, आमदनी हो जाएगी 10 गुणा

मुराह भैंस पालन एक अच्छा डेयरी बिजनेस साबित हो सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि मुनाफा कमाने के लिए इनका ध्यान रखना और इनकी अच्छी देखभाल करना बहुत जरूरी है।

Leave a comment