आज जिस पौधे की बात हम बात कर रहे हैं, उसके कई फायदे हैं जो की एक पीले रंग का सुंदर से फूलों वाला एक पौधा होता है जिसका इस्तेमाल कई तरह के बीमारियों में किया जाता है और इसका कई तरह की दवाइयां बनाने में भी इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है। यह बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। जैसे कि आपको बता दे जोड़ों का दर्द हो गया या सिर दर्द हो गया। कंधे दर्द हो गया। ऐसी तरह की भी बीमारियों में भी है सरदार पौधा है।
जानिए इस पौधे का नाम
जिस पौधे की बात कर रहे है उस पौधे का नाम अतिबला का पौधा है ,ये एक जंगली पौधा है जो की जंगलो में पाया जाता है। इसके कई तरह के अलग अलग फायदे है जो की कई तरह की बीमारी में काम आते है। इस पौधे में तरह तरह के विटामिन और मिनरल पाए जाते है जो की सेवन करने से आपका स्वस्थ अच्छा रहेगा है।
अतिबला के पौधे के लाभ
इसका उपयोग सूजन, बवासीर, सूजाक के इलाज और प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। जड़ और छाल में कामोत्तेजक, मधुमेहरोधी, ज्वरनाशक, कृमिनाशक, तंत्रिका टॉनिक और मूत्रवर्धक गुण होते हैं। यह हेमट्यूरिया और कुष्ठ रोग के इलाज में उपयोगी हो सकता है। अतिबला शरीर में जाकर एक एंटीडायबिटिक कंपाउंड का काम करता है इसके पत्तों का सेवन करने से शरीर इंसुलिन बनाने के लिए उत्तेजित हो जाता है, जिससे रक्त में शर्करा का स्तर कम हो जाता है इसके अलावा इस औषधि का प्रतिदिन सेवन करने से आपके शरीर में जान आएगी और घोड़े जैसी फुर्ती रहेगी।
इस पौधे में कई तरह के फायदे देखने को मिलेगा इस पौधे के आगे डॉक्टर की सभी दवाई फेल है इस फल के सेवन से हजारों बीमारी होती है और काफी लम्बे समय तक रहे सकते है जवान।
अतिबला का पौधा कैसे उगता है
इस पौधे की खेती करने के लिए सबसे इस के बीज की जरूरत होती है इसके बीज काला और हरे रंग के होते है। इसके बीज आपको बीज भंडार से आपको आसानी से मिल जायेगे। इसके बीज को नर्सरी में तैयार कर के खेत में गड्डा कर पोधो को लगा दिया जाता है। इस पौधे को बड़ा होने में 1 से 4 महीने का समय लगता है
।टकाटक फीचर्स और 70kmpl माइलेज के साथ स्टाइलिश लुक में पेश हुई Bajaj की नई Platina 110 ABS बाइक
इस्तेमाल कैसे करे
काढ़ा बनाकर
पत्तों के चूर्ण को गर्म पानी के साथ
पत्तों के रस को गर्म पानी के साथ
जड़,छाल या पत्तों का लेप त्वचा पर लगाकर