Maruti को हेचेंकि-हेचेंकि चला देगी Tata की लग्जरी Suv कम कीमत में फीचर्स भी बम

By Ankush Barskar

Published On:

Maruti को हेचेंकि-हेचेंकि चला देगी Tata की लग्जरी Suv कम कीमत में फीचर्स भी बम

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी धांसू कार टाटा हैरियर (Tata Harrier) को आखिरकार लॉन्च कर दिया है. इस कार की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होकर 24.49 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप इस शानदार कार को अपने गैरेज में खड़ा करना चाहते हैं, तो आप इसे सिर्फ 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप से बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- कम समय में बम्पर कमाई का जरिया है ये पत्ता एक बार की खेती से शुरू होगा दुगुना मुनाफा जान ले नाम

पावर और परफॉर्मेंस (Power and Performance)

Tata Harrier कार 2.0 लीटर के दमदार टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है, जो 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में से किसी को भी चुन सकते हैं. साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दी जाएगी. नई हैरियर मैनुअल ट्रांसमिशन में 16.08 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 14.60 किमी/लीटर का माइलेज भी देगी.

धांसू फीचर्स (Amazing Features)

नई Tata Harrier कार के शानदार फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में काफी बदलाव किए गए हैं. जिसमें एक बड़ा 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. जो नए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है. इसके अलावा इसमें फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर बैकलिट लोगो के साथ दो टॉगल स्विच और नया टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है.

स्टाइलिश लुक (Stylish Look)

नई Tata Harrier कार का लुक कंपनी से प्रेरित होगा. जिसमें पूरी तरह से नया फ्रंट और रियर प्रोफाइल दिया जाएगा. जिसके फ्रंट में रिवाइज्ड बंपर दिया जाएगा जिसमें कई प्रोट्रूशन्स और स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर होगा. साथ ही इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे.

यह भी पढ़िए :- भारी डिस्काउंट के साथ घर के आँगन में खड़ी करे Hyundai की बढ़िया माइलेज वाली कार तगड़े फीचर्स और कर्रा लुक

टाटा हैरियर की कीमत (Tata Harrier Price)

  • स्मार्ट MT: ₹ 15.49 लाख
  • प्योर MT: ₹ 16.99 लाख
  • प्योर+ MT (सनरूफ ऑप्शनल): ₹ 18.69 लाख
  • एडवेंचर MT: ₹ 20.19 लाख
  • एडवेंचर+ MT (ADAS ऑप्शनल): ₹ 21.69 लाख
  • फीयरलेस MT: ₹ 22.99 लाख

Leave a comment