Creta का काम तमाम कर देगी Toyota की चार्मिंग SUV प्रीमियम लुक के साथ दमदार इंजन देखे कातिल फीचर्स

By pradeshtak.in

Published On:

Creta का काम तमाम कर देगी Toyota की चार्मिंग SUV प्रीमियम लुक के साथ दमदार इंजन देखे कातिल फीचर्स भारतीय बाजार में टोयोटा की धूम है। हाल ही में टोयोटा ने एक नए नाम ‘अर्बन क्रूजर टैसर’ के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है। इसके फाइलिंग के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस नाम के साथ रिबैज्ड Maruti Suzuki Fronx को लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें कि Maruti Fronx को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर Baleno को बनाया गया है। गौरतलब है कि टोयोटा भारत में Baleno को Glanza नाम से बेचती है। आज हमारी इस रिपोर्ट में हम इसी आगामी सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के बारे में बात करने वाले हैं।

यह भी पढ़िए-KTM को जोरदार थपाड़ा मारेगी TVS Apache ब्रांडेड फीचर्स और चार्मिंग लुक से बनेंगी युवाओ की दिलरुबा

डिजाइन

Maruti Fronx को कंपनी ने Baleno के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है। बेहतर स्टाइलिंग के लिए इसमें Maruti Grand Vitara के एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा भी अपने इस नए सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में इसी फॉर्मूले का इस्तेमाल करेगी और Hyrider से डिजाइन एलिमेंट्स लेगी। इसकी वजह से इसका लुक फ्रॉन्क्स से अलग होगा। लेकिन इसकी साइड प्रोफाइल लगभग वही रह सकती है।

इंजन

टोयोटा टैसर में ब्रॉन्क्स जैसा ही इंजन दिया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आपको इसमें 1.2-लीटर K-सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो 89 BHP की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होंगे। इन्हें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए-सस्ती कीमत में मिल रही Yamaha R15 चकाचक लुक और झमाझम फीचर्स से नए लड़के मचाएंगे सड़को पर आतंक

फीचर्स

टोयोटा अपनी नई अर्बन क्रूजर टैसर के केबिन में फ्रॉन्क्स जैसा ही लेआउट दे सकती है। हालांकि, कंपनी इसमें अलग कलर थीम और अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें फ्रॉन्क्स जैसी ही फीچर्स देगी। ऐसे में इसमें आपको 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग्स, ABS with EBD और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Leave a comment