भीषण गर्मी ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले रखा है, खासकर के उत्तर-पूर्वी राज्यों में तो लोगों का जीना दूभर हो गया है. ऐसे हाल में पंखा और कूलर ही मानो सहारा बनकर सामने आए हैं. गर्मी का ये आलम है कि अब हर किसी को AC की जरूरत महसूस होने लगी है, लेकिन हकीकत ये है कि हर किसी के बजट में AC नहीं आता. मगर घबराइए मत! आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप कूलर से ही AC जैसी ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं.
यह भी पढ़िए :- चुल्लू भर जगह में 10 हजार रूपये लगाकर करे ये खेती होगा 60 हजार रूपये का मुनाफा देखे पूरी डिटेल
तो आखिर कूलर की कूलिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए क्या करें? कुछ खास तरीके हैं, जिनके जरिए कूलर से AC जैसा ठंडक का आनंद प्राप्त किया जा सकता है. ये बहुत ही आसान तरीके हैं, फिर भी ज्यादातर लोगों को इनके बारे में जानकारी नहीं होती.
पहली चीज वेंटिलेशन का ध्यान रखें
कूलर से बेहतर कूलिंग पाने के लिए सबसे जरूरी है कि कमरे में हवा का अच्छा आवागमन हो. दरअसल, कूलर में लगातार हवा का प्रवाह होने पर ही वह सबसे अच्छी ठंडक देता है, इसलिए कूलर को हवादार जगह पर रखना चाहिए. इससे ह्यूमिडिटी लेवल भी कम होगा.
यह भी पढ़िए :- Berojgari Bhatta Yojana 2024: बेरोजगारों को मिलेंगे हर महीने 2500 रूपये सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना
कूलर रखने की सही जगह का चुनाव करें
आप घर में कहीं भी AC लगा दें, तो वह ठंडी हवा देगा, लेकिन कूलर के साथ ऐसा नहीं होता. घर में कूलर को सही जगह पर रखना जरूरी है. दरअसल, कूलर वाष्पीकरण शीतलन के सिद्धांत पर काम करते हैं, यानी जितनी ज्यादा बाहर से गर्म हवा अंदर आएगी, उतनी ही तेजी से ठंडी हवा बनकर बाहर निकलेगी.