Pandhurna: जिला कलेक्टर ने शहर ओर ग्रामीण जल स्त्रोतो के संरक्षण एंव पुर्नजीवन के विशेष अभियान चलाने के निर्देश

By Karan Sharma

Published On:

Pandhurna: जिला कलेक्टर ने शहर ओर ग्रामीण जल स्त्रोतो के संरक्षण एंव पुर्नजीवन के विशेष अभियान चलाने के निर्देश

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना :- शहर मुख्यालय जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा सबंधित अधिकारियो को म.प्र. शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग और पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग व्दारा नगरीय निकाय एंव पंचायतों में जल स्त्रोतो तथा नदी, तालाबो, कुआँ, बावडी, तथा अन्य जल स्त्रोतो के संरक्षण एंव पुर्नजीवन हेतु दिनॉक 05 जून से 15 जून तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुये है। इस अभियान में जल संग्रहण संरचना के जीर्णोधार के अंतर्गत मुख्य रूप से कैचमेन्ट क्षेत्र में अवरोध का चिन्हांकित कर उपस्थित अवरोधो तथा अतिक्रमण को हटाया जाना है।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: नौतपा’ के दूसरे दिन पारा 42 डिग्री के पार शहर बाजार में छाया सन्नाटा,घरों से बाहर नहीं निकले लोग तो सड़के रही सुनी

फीडर चैनल बनाकर पानी की वृद्धि का आवागमन किया जाना है। पूर्व निर्मित तालाब के पाल की मिटटी के कटाव का रकबा अतिक्रमित होने की स्थिति मे तालाब के पाल से उसके मूल स्वरूप में पुनः निर्मित किया जाना है। निस्तारी तालाब में जमा गाद व मिटटी को निकालकर स्थानीय कृषको को दिया जाना है। जिससे की उनके खेतो की उर्वरक शक्ति को बढाया जा सके। जल संरचना के किनारे पर यथासंभव बफर जोन तैयार किया जाकर किया जाना है, इस जोन में हरे क्षेत्र का विकास किये जाने के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: नपा अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र आयुष्मान भारत योजना में अपात्र परिवारों के नाम जोडने का किया निवेदन

विगत वर्षों मे अमृत सरोवर एंव पुष्कर धरोहर के अंतर्गत 18 तालाबो का निर्माण एंव पुर्ननिर्माण किया गया है। उनमें अनिवार्य रूप से हरित बफर जोन बनाया जाए।क्षेत्र में अभियान के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद से अपेक्षा की गयी कि सामाजिक तथा अशासकीय संस्थाऐ जो जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है, उनका सहयोग लिया जाये। ग्रामीण क्षेत्रो में मनरेगा योजना अंतर्गत जल संरक्षण एंव सर्वधन के जो प्रगतिरत कार्य जैसे कपिल धारा, कूप, खेत, तालाब, सामुदायिक तालाब को अभियान अवधि में अधिक से अधिक कार्य पूर्ण कराये जाने का प्रयास किया जाये। अभियान मे लिये कार्यों का विवरण देते हुये विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर तीन दिवस मे प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।

You Might Also Like

Leave a comment