Pandhurna: नौतपा’ के दूसरे दिन पारा 42 डिग्री के पार शहर बाजार में छाया सन्नाटा,घरों से बाहर नहीं निकले लोग तो सड़के रही सुनी

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
Pandhurna: नौतपा' के दूसरे दिन पारा 42 डिग्री के पार शहर बाजार में छाया सन्नाटा,घरों से बाहर नहीं निकले लोग तो सड़के रही सुनी

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- नौतपा’ के दूसरे दिन रविवार की दोपहर शहर के बाजार में खूब गर्मी पड़ रही है। जिसका असर पूरे मार्केट में सन्नाटा छाया रहा मौसम की गर्माहट को देख जाय तो व्यापारी अपने दुकानों में सुस्त बैठे रहे और ग्रहाको का दिन भर पता ही नही चला गर्मी इतनी थी की शहर की सड़के पर आवागमन भी सुना रहा है। हाला की मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna: 1 जुलाई से लागू होगा नया कानून,जिला पुलिस अधीक्षक ने सहपाठी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

इन जगहों पर दिन का टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार रहने का अनुमान लगाया है। जानकारों की माने तो सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही शनिवार से नौतपा शुरू हो गया। पिछले 10 में से 5 साल नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna News: पांढुर्णा जिले के सौसर में घोटी सड़क मार्ग पर चीते की दुर्घटना में मौत

इससे पहले शनिवार को पांढुरना शहर जमकर तपा है। टेम्प्रेचर देखा जाए तो मध्य प्रदेश में कई शहरों में पूरे नौतपा का असर 45 डिग्री के पार होने के आसार बताया जा रहे है। इन दो दिनों में सबसे गर्म खंडवा, खरगोन और शाजापुर रहे। यहां टेम्प्रेचर सबसे ज्यादा 45.5 डिग्री पहुंच गया है।

You Might Also Like

Leave a comment