ड्रायटेक कंपनी के पास तीन लाख कीमत का पुलिस ने पकड़ा गांजा एसपी ने अवैध मादक पदार्थ से जुड़े मामलो की जानकारी पुलिस को देने आम जनों से की अपील

By Ankush Barskar

Published On:

ड्रायटेक कंपनी के पास तीन लाख कीमत का पुलिस ने पकड़ा गांजा एसपी ने अवैध मादक पदार्थ से जुड़े मामलो की जानकारी पुलिस को देने आम जनों से की अपील

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- शनिवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी एवं एसडीओपी ब्रजेश भार्गव और थाना प्रभारी अजय मरकाम के नेतृत्व में उप.निरी.लखन भीमठे एवं पुलिस टीम द्वारा गांजा तस्कर को पकडा गया। उप निरी. लखन भीमठे को मुखबीर द्वारा सूचना पर गांजा तस्कर करने वाले तीन आरोपीयो को पांढुर्णा पुलिस ने धर दबोचा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया मुखबिर से जानकारी मिली की एक आदमी अपनी बिना नम्बर प्लेट सफेद रंग की स्कूटी मे अवैध रुप से गांजा की तस्कर कर पांढुर्णा की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़िए :- कम पानी वाली भूमि में भी ताबड़तोड़ उत्पादन देगी फसल की खेती एक बार की मेहनत और हो जाएगी सालो-साल कमाई

संबंध में मिली सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फोरलेन पर ड्रायटेक कम्पनी के पास आरोपी को घेराबंदी कर दो पुरुष ।एक महिला को पकड़ा गया।इन लोगो की तलाशी लेने पर एक बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ पाया गया। पुलिस द्वारा गांजे एवं स्कूटी को जप्त कर एवं आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आरोपी रुपेश पिता रामा साहू उम्र 28 वर्ष निवासी पाथाखेडा निवासी से 11 किलो गांजा कीमत 1,43,000 रुपये एक स्कूटी जूपिटर टीवीएस बिना नंबर प्लेट,साथ ही दूसरे आरोपी को फिटनेस पार्क के सामने आंजनगांव फोरलेन पर पुलिस घेराबंदी कर पकड़ा गया।

यह भी पढ़िए :- बारिश के मौसम में छगलियो में तेजी से फैलता है पीपीआर रोग कर देगा बड़ा नुकसान जाने कैसे करे बचाव

जिसके पास से एक बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ पाया गया। मोटरसाईकल को जप्त कर आरोपी मुकेश पिता रामू उईके उम्र 26 साल निवासी बगडोना थाना पाथाखेडा 6.390 किलो ग्राम गांजा (मादक पदार्थ) कीमत 83,070 रुपये और एक मोटरसाईकिल टीवीएस राईडर बिना नंबर प्लेट की जप्त की इस प्रकार तीसरा महिला आरोपी से मोरडोगरी यात्री प्रतिक्षालय मे थैले में अवैध सामग्री लिये हुए है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा महिला आरोपीया को मोरडोगरी यात्री प्रतिक्षालय मे महिला आरक्षक के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। जो महिला आरोपीया की तलाशी लेने पर एक थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी आशा पति प्रताप परते उम्र 25 वर्ष निवासी बगडोना जप्त मशरुका 5 किलो गांजा (मादक पदार्थ) कीमत 65,000 रुपये कुल तीन आरोपियों से लगभग तीन लाख की लागत का गांजा पुलिस ने जप्त किया है।

You Might Also Like

Leave a comment