Pandhurna: नपा अध्यक्ष ने घाट निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, निर्माण में न हो लापरवाही नपा उपयंत्री को दिए निर्देश

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: नपा अध्यक्ष ने घाट निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, निर्माण में न हो लापरवाही नपा उपयंत्री को दिए निर्देश

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना :- शहर की नगर पालिका परिषद के निर्माण कार्यों का नपा अध्यक्ष श्रीं संदीप घाटोंडे ने शहर की जाड़बा वार्ड मे निर्मित घाट निर्माण का निरीक्षण किया जहां उनके साथ नपा के उपयंत्री सुनील बघेले मौजूद थे।

यह भी पढ़िए:- Harda: भारतीय किसान संघ का मूंग की मात्रा वृद्धि को लेकर 4 मार्च से आंदोलन

आजाद वार्ड स्थित जाम नदी के किनारे प्रस्तावित घाट का निर्माण कार्य किया जा रहा है।जिसमे ठेकेदार द्वारा निर्मित घाट निर्माण कार्य का नपा अध्यक्ष श्रीं संदीप घाटोंडे नपा के लोकनिर्माण सभापति श्रीं प्रदीप जुननकर,जल सभापति महेन्द्र घोडे,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेश कलम्बे पार्षद सोनु बागडे की उपस्थिति में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़िए:- Onion Price: किचन के बजट में प्याज ने लगाई सेंध दामों में आया बम्पर उछाल निर्यात में भी आयी तेजी

साथ ही नपा के उपयंत्री और ठेकेदार को घाट निर्माण कार्य में कार्य की गुणवकता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।

Leave a comment