Pandhurna: कुश और महेक ने छिंदवाड़ा के उत्कृष्ट विद्यालय की मॉडल स्कूल कक्षा 9 वी में हुए चयनित,मिली बड़ी सफलता

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
Pandhurna: कुश और महेक ने छिंदवाड़ा के उत्कृष्ट विद्यालय की मॉडल स्कूल कक्षा 9 वी में हुए चयनित,मिली बड़ी सफलता

Pandhurna/गुड्डू कावले पांढुरना:- शिक्षक रामगोपाल भोयर की सतत मार्गदर्शन से आखिर छात्र कुश भोयर राम शान्ति विद्या मंदिर पांढुरना और छात्रा कुमारी महेक मार्सकोल्हे शासकीय माध्यमिक शाला मालेगाँव को सफलता मिल ही गई। यह दोनो का छिंदवाड़ा जिले के उत्कृष्ट विद्यालय की मॉडल स्कूल कक्षा 9 वी के लिए चयनित हुवे है। इस चयन प्रकिया के लिए प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेकर इन दोनो ने पांढुरना जिले का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़िए :- Rewa: 24 नशीली कफ सीरप के साथ तश्करी करने वाले दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे

छात्रों ने बताया हमे मिली सफलता के पीछे शाला के श्री रामगोपाल भोयर का निरंतर मार्गदर्शन रहा है। इससे पहले भी छात्रा कुमारी महेक मार्सकोल्हे ने राष्ट्रीय मीनस कम मेरिट की परीक्षा में सफ़लता प्राप्त की है। इसका श्रेय शाला के सभी शिक्षक और माता पिता को दिया है साथ ही शाला शिक्षक परिवार छात्रों को मिली सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं l

You Might Also Like

Leave a comment