खेल में मग्न डेढ़ साल के मासूम पूर्व ने पेंट में डालने वाला लिक्विट पीने से बिगड़ी तबीयत पेट में पेट में अधिक दर्द होने से नागपुर रेफर।

By Karan Sharma

Published On:

गुड्डू कावले पांढुरना:- खेल में मग्न डेढ़ साल के मासूम पूर्व ने पेंट में डालने वाला लिक्विट पीने से बिगड़ी तबीयत पेट में पेट में अधिक दर्द होने से नागपुर रेफर। शहर के शांति निकेतन गुरुनानक वार्ड में एक डेढ़ वर्ष के बच्चे ने खेल में मग्न रहते समय पेंट में डालने वाला लिक्विट पीने से उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई परिजनों ने उसे शहर के शासकीय अस्पताल भर्ती कराया जहां शिशु रोग विशेषज्ञ ड्रा मिलिंद गजभिए प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की नाजुक स्थित देख उसे नागपुर रिफर किया है।

भर गर्मी में भी हरे हरे कंच रहेंगे सब्जी के पेड़ घर में फोकट में मिलती है यह चीज डाले आप भी

मिली जानकारी के अनुसार घर पर पेंटिंग का कार्य किया जा रहा था इस दौरान पूर्व पिता दिनेश शर्मा खेलते खेलते पेंट के डिब्बों के पास गया जहां पेंट में मिलने वाला लिक्विट याने तारपीन तेल पीलिया परिजनों ने देखा पूर्व की अचानक तबीय बिगड़ने लगी वैसे ही उसे शहर के शासकीय अस्पताल भर्ती कराया पूर्व शर्मा को ड्राक्टर की टीम ने प्राथमिक उपचार किया परन्तु बच्चे के पेट में दर्द होने की स्थिति में नागपुर रिफर किया गया है।

Mango Cultivation:सारी गर्मी में भी खाकर खत्म नही कर पाओगे एक पेड़ के आम इस जुगाड से पेड़ हो जायेगा लदालद

1 से 5 वर्ष के बच्चों के माता पिता में शिशु रोग डॉ मिलिंद का संदेश

शासकीय अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मिलिंद गजभिए ने जन हित में संदेश जारी किया है की 1से 5वर्ष की उम्र वाले बच्चो पर माता पिता के अलावा परिजनों ने बच्चे की घर में खेलते समय उनकी हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने की बात कही है। अक्सर बच्चे खेल खेल में धोखे से कोई भी वस्तु मुंह में डालते है। बच्चो की स्किन सेंसेटिव होती है। त्वरित संक्रमण का शिकार होते है।

You Might Also Like

Leave a comment