भर गर्मी में भी हरे हरे कंच रहेंगे सब्जी के पेड़ घर में फोकट में मिलती है यह चीज डाले आप भी

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

भर गर्मी में भी हरे हरे कंच रहेंगे सब्जी के पेड़ घर में फोकट में मिलती है यह चीज डाले आप भी गर्मियों में अक्सर हमें पौधों के मुरझाने की समस्या हो जाती है. टमाटर के पौधे तो गर्मी में काफी खराब हो जाते हैं, जिससे लोग परेशान होकर महंगे-महंगे खाद लाकर डाल देते हैं. लेकिन ज्यादा खाद से पौधे खराब भी हो सकते हैं और कुछ ही दिनों बाद सूखकर पूरी तरह खत्म हो सकते हैं.

यह भी पढ़े:चाहते हो लाखों रूपये कमाने तो कीजिये इस फसल की खेती, महीने के आएंगे 1 लाख से भी ज्यादा पैसा, जाने इस फसल का नाम

आज हम आपको एक ऐसे खास खाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर ही बिल्कुल मुफ्त में तैयार कर सकते हैं. इसमें आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. ये खाद न सिर्फ आपके पौधों को पोषण देगी बल्कि पैसे भी बचाएगी.

घर पर बनाएं फ्री खाद

आज हम बात कर रहे हैं पौधों की राख से बनने वाली खाद की. ये राख पौधों को भरपूर पोषण देती है, जिससे जड़ों को ताकत मिलती है और पौधे अच्छे से बढ़ते हैं. महंगे खादों पर पैसा खर्च करने की झंझट भी खत्म! ये खाद पौधों में फंगस को भी दूर रखती है. साथ ही कीट-पतंगों का खतरा भी कम हो जाता है. इससे फलों की पैदावार भी बढ़ती है.

इस खाद को बनाने के लिए आप घर पर ही सूखे पत्तों की राख बना सकते हैं. सबसे पहले सूखे पत्तों को इकट्ठा कर लें. फिर उन्हें जलाकर राख बना लें. इस राख को आप हफ्ते में एक बार पौधों की जड़ों में डालें.

यह भी पढ़े:भारत का सबसे फेमस ये मसाला, जिसकी खेती कर आप बन सकते है लाखों मालिक, जाने कौनसी है फसल

2 दिन में पौधे होंगे हरे-भरे

इस तरह लगाने से 2 दिनों में ही आपके पौधे घने और हरे-भरे हो जाएंगे. टमाटर के पौधों की गुड़ाई करते समय भी इस राख को हफ्ते में दो बार जड़ों में डालें. इससे पौधे तेजी से बढ़ेंगे और अच्छे फल भी देंगे. साथ ही कीट-पतंगों का खतरा भी कम होगा और पौधों के मुरझाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी. गर्मी में भी ये खाद पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी, जिससे आपके पौधे तेज धूप में भी हरे-भरे रहेंगे.

You Might Also Like

Leave a comment