छिंदवाड़ा की पहचान पूरे भारत में बनाई छाती ठोक कर कह सकते हो की छिंदवाड़ा से हूँ – कमलनाथ

By pradeshtak.in

Published On:

छिंदवाड़ा की पहचान पूरे भारत में बनाई छाती ठोक कर कह सकते हो की छिंदवाड़ा से हूँ – कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार की सुबह पांढुरना जिले के गुजरी चौक में लोकसभा प्रत्याशी नकुलानाथ के लिए वोट मांगे पहुंचे और आम मतदाता ओ से कहा की सच्चाई का साथ दो छिंदवाड़ा के लिए मैने मेरी जवानी समर्पित की है।

यह भी पढ़िए-मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोड़ शो के बाद भरा नामांकन का पर्चा

इसका मतलब यह नही की मुझे आप बूढ़ा समझे मैं तो भी जवान हूं। छिंदवाड़ा की पहचान पूरे भारत में बनाई,हम छाती ठोक कर कह सकते हो छिंदवाड़ा से हूं। हमारी पहचान किसी शराब ठेकेदार से नहीं है न ही जुड़े हुवे है। मै उनका नाम भी नहीं लेना चाहता हूं आप जानते है।

Leave a comment