Pandhurna News : प्रत्येक माह की एक तारीख को शहर के प्रबुद्ध जनों की प्रमुख उपस्थिति में दो मिनट राष्ट्रगान गायन का किया समापन

By Yashna Kumari

Published On:

गुड्डू कावले पांढुरना:- प्रत्येक महा की एक तारीख को राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह तीन शेर चौक पर एकत्रित होकर हम फाउंडेशन भारत” तीनों शाखाओ के सयुक्त तत्वाधान में शनिवार की सुबह ठीक 8 बजे 65 वे राष्ट्रगान का गायन किया गया।

कांटे से भरा ये फल जिसके सेवन से कोई भी बीमारी होती है पल भर मे ठीक जाने इस फल का नाम

प्रवीण पालीवाल सुभाष बुधराजा गोविंद अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति में दो मिनट राष्ट्र के नाम,राष्ट्रगान का करें सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर हम फाउंडेशन भारत सीटी शाखा, महिला संस्कृति शाखा और युवा विवेकानंद शाखा के पधाधिकारियो की उपस्थिति में राष्ट्रगान और राष्ट्र संत श्री टुकड़ों जी महाराज की वंदना का गायन किया गया ।

Bolero के थार वाले लुक ने मचा दी खलबली हाई टेक फीचर्स और कंटाप माइलेज के साथ हुई पेश

इस अवसर पर स्वर्गीय श्री विजय ठवले सर के निधन होने पर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर हम फाउंडेशन भारत तीनों शाखाओ के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे।

Leave a comment