Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- पांढुरना सौसर तिगांव सिवनी की प्रतिभाशाली छात्राओ को पूर्व जज भाजपा के वरिष्ट नेता प्रकाश भाऊ उईके ने सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के प्रतिभावान युवाओ को सम्मानित किया इस अवसर पर अपने जिले कॉलेज प्रबंधन के प्राचार्य डॉक्टर श्री मनीष बिलोरे जी चर्चा में यहां भी आश्वासन दिया गया की पांढुरना एवम छिंदवाड़ा जिले के सभी छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी एवम जो बच्चे अभी कक्षा12 में है उनको भी कालेज प्रबंधन यथा संभव सहायता उपलब्ध कराएगा। पांडुरना जिले के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर जिले का नाम देश भर में रोशन करेगे।
प्रबंधन से चर्चा के दौरान ओबीसी एवम अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्र छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृति की जटिल प्रक्रिया पर भी शीघ्र ही माननीय जनजाति मामलो के मंत्री श्री कुंवर विजय शाह को भी छात्र वृति वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाए जाने का अनुरोध करने की बात कही सभी छात्रों को समस्या का समाधान हो सके कालेज प्रबंधन इस पर तेजी से कार्य कर रहा है।इस अवसर पर छात्र छात्राए उपस्थित थे