Pandhurna: तेली समाज संगठन ने सांसद विवेक बंटी को श्री संत जगनाडे महाराज की भव्य मूर्ती स्थापना एवं भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम का दिया आमंत्रण

By Yashna Kumari

Published On:

Pandhurna: तेली समाज संगठन ने सांसद विवेक बंटी को श्री संत जगनाडे महाराज की भव्य मूर्ती स्थापना एवं भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम का दिया आमंत्रण

Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- नवागत सांसद विवेक बंटी साहू को शुक्रवार पांढुरना तेली समाज संगठन के लोग मिलने पहुंचे जहां उन्होंने नवागत सांसद विवेक बंटी साहू का फूलमाला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। और श्री संत जगनाडे महाराज की भव्य मूर्ती स्थापना एवं तेली समाज सांस्कृतिक सभागृह के भूमिपुजन में मुख्य अतिथि की रूप में उपस्थिति का आमंत्रण दिया है।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: प्रदेश तक ने पांढुरना जिले की ट्रेन स्टॉप के ज्वलंत मुद्दो पर सांसद का कराया ध्यानाकर्षण सांसद बोले मीडिया के सहयोग से होंगे विकास कार्य

तेली समाज संगठन पांढुरना के सामाजिक कार्यक्रम अनुसार शहर शुक्रवार बाजार चौक में दिनांक 13 या 14 जुलाई को श्री संत जगनाडे महाराज की भव्य मूर्ती स्थापना एवं संत जगनाडे महाराज सभागृह के भवन का भूमी- पुजन कार्यक्रम किया जा रहा है।नवागत सांसद विवेक बंटी साहू की हस्ते मूर्ती स्थापना एवं भूमी पुजन कार्यक्रम आपके मुख्य अतिथ्य में सम्मपन होगा।

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: लिंगायत समुदाय के लोगो का महाराज पर आरोप,जिला कलेक्टर, एसपी को सौंपा ज्ञापन,आय व्यय का नहीं देते हिसाब कार्यवाही की लगाई गुहार

इस तेली समाज संगठन पांढुरना के अवसर पर स्थाई संरक्षक श्री सुनिल घाटोडे,अध्यक्ष भूषण केवटे,कोषाध्यक्ष प्रशांत गायधने, विष्णु लेन्डे,सचिव योगिराज वानोडे,सह सचिव प्रेमराज बोडखे गिरीश कोरडे,मदन साहू,एड कैलास सांबरे,गणेश कोल्हे,देवेन्द्र बारई,सुरेश खोड़े,चन्द्रशेखर कोल्हे,सूर्यकांत डाबरे,दिनेश घाटोडे,रविन्द्र बावनकर उपस्थित थे।

Leave a comment