Panna News : जब मुकाबला लगभग वन साइडेड है? तो किस बेचैनी को दूर करने आज आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के वोटर्स में आखिर कौन सी ऐसी परिस्थिति काम कर रही है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी में अंदर से बेचैनी है। बता दे कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पन्ना आ रहे है जो विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे पन्ना जिले की पवई विधानसभा में शाम 06:00 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रोड शो करेंगे इसके उपरांत, 06:30 बजे कुआं ताल मेंला पहुंचेंगे जहां पर सिद्ध स्थान मां कंकाली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, शाम 7:30 बजे पन्ना पहुंच कर श्री जुगल किशोर मंदिर दर्शन एवं पूजन करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ रहेंगे।
बी.ड़ी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल, छोटा अंतर नहीं चलेगा
जानकार बताते हैं कि खजुराहो का चुनाव अब टीम वीडी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, जिसमें छोटी जीत नही चलेगी। बीजेपी की जीत में शायद ही अब किसी को कोई संशय हो, लेकिन सारा खेल अब जीत के अंतर पर आकर टिक गया है। सूत्र कहते हैं कि खजुराहो सीट पर तमाम अनुकूल परिस्थिति बन जाने के बावजूद यदि डिफरेंस बड़ा नही रहा तब दिल्ली को क्या जवाब दिया जाएगा, इसी कारण बैठके ले रहे हैं और बार बार यही कह रहे हैं कि कार्यकर्ता ओव्हर कॉन्फिडेंस में न रहें। सूत्रों का कहना है कि पिछले चुनाव में भले ही वीडी शर्मा लगभग 5 लाख के अंतर से जीते हो और इस बार भी सारे समीकरण उनके पक्ष में बन चुके है लेकिन कुछ माह पहले हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के अंदर बेचैनी पैदा कर रहे हैं। खजुराहो की आठ विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस तथा सपा को मिलाकर जो वोट मिले हैं, उनमें कुल 60 हजार वोट का ही अंतर है जो लोकसभा चुनाव के लिहाज से मामूली है । क्या यही अंतर बीजेपी को डरा रहा है, इसलिए मैदान पर कोई कसर बाकी नही रखी जा रही।
पवई विधानसभा में दिया जा रहा विशेष ध्यान
सूत्र बताते हैं कि पवई विधानसभा में कुछ ठीक नहीं चल रहा,विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा एक-दो दिन पूर्व पन्ना विधानसभा के अजयगढ़ क्षेत्र की जिगनी रेत खदान का औचक निरीक्षण कर कलेक्टर से अवैध उत्खनन की शिकायत की गई थी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा द्वारा पवई विधानसभा का संघन दौरा विगत 10 दिनों में किया गया है और आज मुख्यमंत्री मोहन यादव का पवई में ही रोड शो रखा गया है और पवई विधानसभा में कुआं ताल मेला, एवं मां कंकाली के पूजन एवं दर्शन का कार्यक्रम सम्मिलित किया गया है बता दे की पवई विधानसभा से प्रहलाद लोधी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश नायक से अधिक वोटो के अंतर से नहीं जीते थे और चुनाव के आखिरी दिनों में ओबीसी फैक्टर भी काम कर गया था