ग्रामीण भारत में आज भी खेती के बाद पशुपालन सबसे बड़ी और बेहतरीन आमदनी का जरिया माना जाता है. आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन का भी सहारा लेते हैं. पशुपालन में भैंस पालन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. भैंस न सिर्फ दूध देती है बल्कि गोबर खाद के रूप में खेती के लिए भी बहुत फायदेमंद है, जिससे खेती का खर्च भी कम हो जाता है. इसीलिए हर वर्ग के किसान भैंस पालन की तरफ रुख कर रहे हैं.
यह भी पढ़िए:- चंद दिनों में किसानो को करोड़पति बना देती है यह सब्जी, जाने कैसे करें खेती और कितना आएगा खर्चा
किसानो के लिए आजकल घटते पशुओ की संख्या के चलते अच्छी नस्ल की भैंस या अन्य पशु मिलना बहुत कठिन हो गया है ऐसे में किसान को अच्छे दुधारू पशु खरीदने के लिए बहुत परेशान होना पड़ता है तो आज हम आपके लिए ऐसी कुछ जानकारी लाये है. जिसमे आपको उन किसानो की जानकारी बतायेगे जिनके यह दुधारू पशु भैंस या गाय साथ ही बकरी बैल बिक्री करना चाहते है.
यह भी पढ़िए:- संसार का अनोखा फल कर देगा समूल बीमारियों का नाश शरीर बना देगा सीमेंट जैसा कड़क जाने इसका नाम
इसी क्रम में भोपाल से 52 किमी की दूरी पर हीरापुर ग्राम में किसान अमित के पास मुर्राह नस्ल की भैंस बिक्री के लिए उपलब्ध है जो की अभी 12 लीटर दूध दे रही है इस भैंस ने अभी दूसरी बार बच्चे को जन्म दिया है दोनो पूरी तरह से स्वस्थ है। और किसान अमित ने इस भैंस की कीमत 1 लाख 10 हजार राखी है। अगर आप खरीदना चाहते है.
तो आप इस की पूरी जानकारी Animall मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते है.