बुढ़ापा कभी नहीं आएगा पास, बस डाइट में शामिल कर ले यह शक्तिशाली फल, जाने पूरी जानकारी

By Karan Sharma

Updated On:

Follow Us
बुढ़ापा कभी नहीं आएगा पास, बस डाइट में शामिल कर ले यह शक्तिशाली फल, जाने पूरी जानकारी

आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे फल की जो स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. ये सुनकर आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौनसा अनोखा फल है जिसके बारे में हमने कभी नहीं सुना. तो बता दें कि दरअसल “कुम्हल की खीर” नाम का कोई फल असल में होता ही नहीं है.

यह भी पढ़े – संसार की सबसे काली ये चीज, दिन निकलने से पहले दिखा देगी अपना जलवा कमाई के साथ बना देती हालत जाने फायदे

“कुम्हल की खीर” का सच

“कुम्हल की खीर” दरअसल किसी फल का नाम नहीं है, बल्कि ये शायद किसी तरह के विपणन का तरीका हो सकता है. असल में, प्रोटीन और आयरन से भरपूर चीजों को “कुम्हल की खीर” जैसे नाम देकर बेचा जा सकता है.

हालांकि, प्रोटीन और आयरन सेहत के लिए जरूरी तत्व हैं, लेकिन ये किसी फल में “खून” (blood) की मौजूदगी का संकेत नहीं देते. किसी भी फल या सब्जी में खून नहीं पाया जाता.

यह भी पढ़े – जल्दी करे, कही मौका हाथ से न निकल जाये, मात्र ₹20,000 में ख़रीदे Hero Splendor Plus जानें इस शानदार डील के बारे में

स्वस्थ्य के लिए फायदेमंद चीजें अपनाएं

फलों और सब्जियों में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. अगर आप अपने आहार में प्रोटीन और आयरन बढ़ाना चाहते हैं तो आप दालें, हरी सब्जियां, मेवे और कुछ फल जैसे कि अंजीर का सेवन कर सकते हैं.

अगर आपको किसी अनोखे फल के बारे में जानकारी मिलती है तो उसकी सत्यता की जांच जरूर करें. किसी भी चीज को खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी हासिल करना बेहतर होता है.

You Might Also Like

Leave a comment