अनानास तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी गुलाबी अनानास के बारे में सुना है? यह अनोखा फल दिखने में तो खास है ही, इसके फायदे भी कमाल के हैं. आइये जानते हैं इस विदेशी फल के बारे में और इसके फायदों के बारे में विस्तार से.
यह भी पढ़िए:- TATA से भी कम बजट में माइलेज का पिटारा Hyundai की जबरदस्त कार तगड़े फीचर्स के साथ लाजवाब सेगमेंट
गुलाबी अनानास के फायदे
- पाचन क्रिया को दुरुस्त रखे: आम अनानास की तरह ही गुलाबी अनानास भी पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में मदद करता है, खासकर मीट पचाने में ये काफी लाभदायक माना जाता है.
- जोड़ों के दर्द में राहत: इसमें सूजन कम करने और दर्द से राहत दिलाने वाले गुण पाए जाते हैं, जो जोड़ों के दर्द में काफी फायदेमंद हो सकते हैं.
- संक्रमण से बचाए: गुलाबी अनानास में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले तत्व होते हैं, जो शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं.
- फेफड़ों को करे डिटॉक्स: ये फेफड़ों को साफ करने में भी मददगार माना जाता है.
- कैंसर से बचाव: कुछ अध्ययनों में ये पाया गया है कि गुलाबी अनानास में मौजूद तत्व कैंसर से बचाव में भी सहायक हो सकते हैं, हालांकि इस पर और अधिक शोध की जरूरत है.
- मांसपेशियों को करे रिकवर: कसरत के बाद होने वाले मांसपेशियों के दर्द को कम करने में भी गुलाबी अनानास फायदेमंद माना जाता है.
ध्यान दें: हालांकि गुलाबी अनानास के फायदे कई हैं, लेकिन इसे खाने से मुंह में थोड़ी जलन हो सकती है.
यह भी पढ़िए:- कीड़ों की तरह दिखने वाला ये फल, सेवन से होगी लाखो बीमारी एक झटके में छूमंतर जाने इस फल के फायदे
गुलाबी अनानास की खेती
गुलाबी अनानास की खेती आम अनानास की तरह ही की जाती है. इसके पौधे लगाए जाते हैं और फिर 3 से 4 साल में फल लगते हैं.
मुनाफे की बात करें तो इसकी खेती से अच्छी कमाई हो सकती है, लेकिन फिलहाल भारत में इसकी खेती व्यापक रूप से नहीं होती है.