चिकन और अंडे से भी ज्यादा पावरफूल है ये अनूठा फल, मिटा देगा आपका बुढ़ापा जगा देगा आपकी जोशीली जवानी

By Karan Sharma

Published On:

चिकन और अंडे से भी ज्यादा पावरफूल है ये अनूठा फल, मिटा देगा आपका बुढ़ापा जगा देगा आपकी जोशीली जवानी आज हम बात कर रहे हैं जंगल में पाए जाने वाले एक खास तरह के पौधे मकोय के बारे में. आइए जानते हैं जंगल में पाए जाने वाले इस छोटे से पौधे के अनूठे फायदों के बारे में.

महीने के आएंगे 1 लाख से भी ज्यादा पैसे बस करे इस फसल की खेती जाने इस फसल का नाम

मकोय के लाभ

  • पोषक तत्वों का भंडार: मकोय फल पोषक तत्वों का खजाना है. इसमें विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
  • ज्वरनाशक: यह ज्वर या बुखार को कम करने में लाभदायक माना जाता है.
  • कमाल का रोग प्रतिरोधक: मकोय का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.
  • पीलिया रोधी: यह पीलिया जैसी बीमारी से बचाव में भी मदद करता है.
  • मुंह के छालों में राहत: मुंह के छालों की समस्या में भी मकोय का सेवन फायदेमंद होता है.
  • बालों को काला करने में कारगर: मकोय बालों को काला करने में भी असरदार माना जाता है.
  • भूख बढ़ाने में सहायक: यह भूख बढ़ाने में भी मदद करता है.

जापान का सबसे महंगा ये फल, मिलता है कई सालों में एक बार, जाने इस फल की खासियत के बारे में

मकोय का सेवन कैसे करें

मकोय का इस्तेमाल सांस संबंधी विकारों को दूर करने, पेशाब का प्रवाह बढ़ाने, कुष्ठ रोग और बुखार को कम करने के लिए किया जाता है. गुर्दे, सूजन, बवासीर, दस्त या कई तरह की त्वचा रोगों के उपचार में भी मकोय का सेवन लाभदायक होता है. यह वात, पित्त, कफ (त्रिदोष) को दूर करने में भी मददगार माना जाता है. मकोय की तासीर मृदु और थोड़ी गर्म होती है. मकोय को एक अन्य नाम ककमाची से भी जाना जाता है. आप इस फल का सेवन सोने से पहले या सुबह खाली पेट भी कर सकते हैं.

Leave a comment