भारत में सस्ती कार खरीदने वालों की संख्या काफी ज्यादा है और उनमें से ज्यादातर लोग मारुति सुजुकी, हु Hyundai मोटर और टाटा मोटर्स की कारें खरीदते हैं. लेकिन, अगर इन तीनों कंपनियों के अलावा कोई और ब्रांड चुनना हो, तो रेनो की सबसे पॉपुलर कार क्विड है. Renault Kwid का स्पोर्टी वेरिएंट क्लाइंबर है, जो किफायती दाम में बेहतरीन लुक्स और फीचर्स के साथ आता है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.88 लाख रुपये है. इस रेंज में Maruti Suzuki Ignis और Celerio के साथ ही Hyundai Grand i10 Nios जैसी कारों के भी ऑप्शन मौजूद हैं. हमने इसे 10 दिन तक चलाया और अब आपको Renault Kwid hatchback के फायदों और नुकसानों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप गाड़ी खरीदते समय आसानी से फैसला ले सकें.
यह भी पढ़िए:- चेहरे पर ला देगी चमक बना देगी तेज-तर्राट ये चीज 75 की उम्र में झलकेगी 31 की जवानी जाने फायदे और नाम
Renault Kwid Climber के 5 फायदे
शानदार लुक और डिजाइन
सबसे पहले बात करते हैं लुक और डिजाइन की. Renault Kwid Climber hatchback देखने में काफी अच्छी लगती है. इसका फ्रंट लुक आक्रामक है और सेगमेंट की बाकी कारों से भी थोड़ा अलग है. चाहे वो आगे के टर्न इंडिकेटर हों या फिर SUV जैसी हेडलाइट सेटअप, ये कमाल की लगती है. नए स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल के बीच में बड़ा रेनो लोगो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है. वहीं, पीछे की तरफ LED लाइट गाइड वाली टेललैंप और Renault और Kwid की ब्रांडिंग काफी अच्छी है. साइड प्रोफाइल में भी बॉडी पर लगी ब्लैक क्लैडिंग और दोनों तरफ Climber की Decals अच्छी लगती हैं. रेनो ने Kwid Climber 2024 मॉडल को डुअल टोन मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और 14 इंच के रेडियल ट्यूबलेस टायर्स के साथ पेश किया है, जो इसकी खूबसूरती को और निखारते हैं.
बेहतरीन इंटीरियर और फीचर्स
2024 Renault Kwid Climber का इंटीरियर काफी अच्छा है. सीट पर ब्लैक और ऑरेंज का कॉम्बिनेशन इसे आकर्षक बनाता है. इसके बाद बाकी के इंटीरियर में ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन बड़े स्टीयरिंग के साथ अच्छा दिखता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन मीडिया नेव सिस्टम, Android Auto और Apple Car Play सपोर्ट, AC कंट्रोल के लिए 3 डायल, पावर विंडो, मोबाइल स्टोरेज और फास्ट USB चार्जर, डुअल एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग कैमरा विद गाइडलाइन्स, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, स्पीड अलर्ट वार्निंग, EBD विद ब्रेक असिस्ट और ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर मिलते हैं.
यह भी पढ़िए :- दुनिया का सबसे बलशाली फल जिसके सेवन से बीमारियों की लगती है वाट बढ़ती उम्र पर लगाती है लगाम जान ले इसके बारे में
दमदार इंजन और पावरफुल ट्रांसमिशन
2024 Renault Kwid Climber में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67.06 bhp की पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस hatchback में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. अच्छी रोड कंडीशन और बेहतरीन ड्राइविंग व्यवहार के साथ इस hatchback से आपको 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है. Kwid Climber में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए