Rewa News : भाजपा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का जनसम्पर्क लगातार जारी जनसंवाद में कहा धरती माता के सपूत हैं नरेन्द्र मोदी उन्होंने की सबकी चिंता

By pradeshtak.in

Published On:

Rewa News : भाजपा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा का जनसम्पर्क लगातार जारी जनसंवाद में कहा धरती माता के सपूत हैं नरेन्द्र मोदी उन्होंने की सबकी चिंता लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ज़नार्दन मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि रीवा संसदीय क्षेत्र में भाजपा को लगातार 10 वर्षो से जो स्नेह और आर्शिवाद आप सबने दिया है उसकी बदौलत हमने मोदी जी के नेतृत्व में रीवा के विकास के नए-नए सोपान पूरे किये हैं, आज रीवा प्रदेश के उभरते हुए उन जिलों में सम्मिलित है, जहां पर विकास की हर वो संभावनाओं को पूरा किया गया है, जिससे विकास के सभी आयाम पूरे हो सके, उक्त विचार रीवा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सांसद जनार्दन मिश्रा मउगंज विधानसभा के ग्राम मुदरिया, डढनी करहिया टोला, बरांव, कोठार, कोलहा, पहाड़ी टुर्रहा, अतरैला, बसिगढ़ा, छतैनी गांव में चुनावी जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कही, जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और नेता सम्मिलित हुए, रीवा सांसद का स्थानीय जनों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं चंदन, रोली गगनभेदी नारों के साथ उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया।

यह भी पढ़िए-Rewa News : इण्डिया गठबंधन की बैठक मे कांग्रेस को विजयी बनाने का संकल्प पारित संविधान और देश की रक्षा के लिए कांग्रेस की…

जिनका विकास से नाता नहीं है वो भी करने लगे विकास की चर्चा..

सांसद जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस के लोगों द्वारा दिये जा रहे अनर्गल विकास विरोधी बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनकी सोच में विकास नहीं है और जो राजनीति को व्यवसाय मानते हैं और सिर्फ चुनाव के समय राजनीति करते हैं और साढ़े 4 वर्ष तक व्यवसाय में लग जाते हैं और उल्टे सीधे काम करके सुर्खियों में रहते हैं, ऐसे लोगों को रीवा के अद्भुत विकास नजर नहीं आएंगे, उनकी कथनी और करनी का अंतर रीवा की जनता जानती है, आप सबके आर्शिवाद से कमल का फूल रीवा में खिल रहा है, और आगे भी खिलाने के लिए आप तैयार बैठे हैं, रीवा संसदीय क्षेत्र में मोदी जी की अगुवाई में भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में अद्भुत और अविस्मणीय कार्य किये हैं, चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, भूमिहीने को जमीन के अधिकार का पट्टा हो, 150 करोड़ रूपये की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, जिसमें किडनी ट्रांसप्लांट होने के साथ 3527 मरीजों की डायललिसस की गई है। 80616 गरीबों का मुफ्त इलाज हुआ है, मोहनिया टनल जो विंध्य क्षेत्र के विकास का दर्पण है वह 1400 करोड़ रूपये में 6 लेन की तैयार होकर जनता को समर्पित हो चुकी है, वहीं रेल सुरंग भी विकास का अद्भुत नमूना है।

लोकसभा क्षेत्र के 2 लाख से अधिक गरीबों को पक्का मकान देने के साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कई हजार युवाओं का स्किल डेवलपमेंट करके उन्हें व्यवसाय से जोड़ा गया है, ओव्हर ब्रिज, पुलियों के दर्जनों से अधिक निर्माण हुए है, गोड़हर रेलवे स्टेशन ओव्हर ब्रिज 49.3 करोड़ में तैयार होकर रीवा की शान बन गई है, ऐसे लोग जो राजनीतिक रूप से आंख बंद किये रहते हैं, उन्हें न तो प्रधानमंत्री सड़क योजना दिखाई देगी न उड़ान योजना के तहत 206 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट दिखेगा,न उन्हें घर-घर में नल से जल पहुंचने की जानकारी होगी। गांव-गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के कारण आज रीवा जिले में कृषि, उद्योगिनी, फल और सब्जी में बंपर उत्पादन हो रहा है।

रीवा की मिट्टी सोने उगल रही है, गेहूं और धान का बंपर उत्पादन होता है। परन्तु ऐसे लोग जिनके लिए राजनीति सिर्फ व्यवसायिक पेशा है, उन्हें सिर्फ झूठ ही बोलना है और झूठ का खेल खेलना है, रीवा की जनता उनके कारनामों को अच्छी तरह से जानती है, कितने लोगों को क्या-क्या किया है, वह रीवा के लोगों को बताने की जरूरत नहीं है, हमने पिछले 10 वर्षो में सेवा धर्म का पालन करते हुए सेवा की है। किसी की भी संपत्ति और जमीन हड़पने का षड़यंत्र नहीं किया है।

यह भी पढ़िए-Home Guard Bharti 2024: होमगार्ड के लिए निकली बम्पर पदों पर भर्ती इस प्रकार से होंगा सिलेक्शन देखे पूरी जानकारी

उप मुख्यमंत्री के समक्ष पूर्व मंत्री सीताशरण शर्मा की पुत्र बहू सहित आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता, प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के आवास पर आम आदमी पार्टी रीवा महिला विंग की जिलाध्यक्ष पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिरमौर ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के हाथों भाजपा की सदस्यता अपने समर्थकों के साथ ग्रहण की, इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने उन्हें पार्टी में सदस्यता दिलाई और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गरीब, युवा, महिला और किसान के कल्याण के लिए काम कर उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम किया है, देश के अंदर बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत आरक्षण देने का काम किया है, जो मातृ शक्ति को बराबरी का अधिकारी देकर राजनीति रूप से सशक्त और स्वाबलंबी करेगा, साथ ही उन्होंने सभी भाजपा में आये सदस्यों का अभिनंदन कर कहा कि भाजपा ही वो दल है जो सबको सम्मान और काम देकर एक साधारण कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाती है, इस अवसर पर महाबली गौतम सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Leave a comment