Rewa News : बैकुंठपुर नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 में लगी भीषण आग 20 से 25 एकड़ खेत में खड़ी गेहूँ कि फसल जलकर हुई राख़

By pradeshtak.in

Published On:

Rewa News : बैकुंठपुर नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 में लगी भीषण आग 20 से 25 एकड़ खेत में ख़डी गेहूँ कि फसल जलकर हुई राख़ जिले के बैकुंठपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 में आज गेहूं के खेत में खड़ी फसल में अचानक बिजली कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, और आग देखते देखते हवा के झोंके में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गेहूँ कि फसल जलकर स्वाहा हो गई घटना आज दोपहर 12:00 बजे के आसपास कि बताई जा रही है।

यह भी पढ़िए-बकरी पालन योजना : किसानो के लिए बड़ी खुशखबर सरकार दे रही बकरी पालन के लिए 50 लाख तक का लोन देखे यहाँ पूरी…

खेतो में कुछ फसल ही कटी हुई थी, और बांकी फसल खेत में खड़ी हुई थी, बताया जा रहा कि खेत में कटी हुई फसल पर बिजली के खम्भे में लगे तार से शार्ट सर्किट हुई, और आग का लुकाडा गेहूँ कि कटी फसल में आ गिरा, जिससे आग लग गई, और देखते देखते आग जो एक विकराल रूप धारण करते हुए हवा का सहारा लेते हुए खेत में ख़डी पूरी फसल को अपने चपेट में ले लिया, और लगभग 20 से 25 एकड़ खेत में ख़डी गेहूँ कि फसल जलकर राख़ हो गई, जिसमे कई किसानों कि साल भर कि मेहनत चंद सेकेंड में राख़ हो गई।

समय पर नहीं पहुंचा स्थानीय दमकल वाहन

आगजनी कि घटना कि सूचना बैकुंठपुर पुलिस एवं नगर परिषद बैकुंठपुर के दमकल विभाग को दी गई, लेकिन बैकुंठपुर का फायर ब्रिगेड काम नहीं कर रहा था, वही सिरमौर का दमकल भी खराब पाया गया, जो मौक़े पर नहीं पहुंचा, और आग बुझाने के लिए रीवा तथा अन्य क्षेत्रो से दमकल वाहन बुलाया गया आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड आने में कम से कम दो से ढाई घंटे का समय लग गया, तब तक फसल स्वाहा हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर नगर की फायर ब्रिगेड ख़राब थी, सिरमौर नगर का भी दमकल वाहन खराब था, जिस कारण मऊगंज, सेमरिया, गोविंदगढ़ के फायर ब्रिगेड एवं रीवा नगर निगम की टैंकर एवं फायर ब्रिगेड आने के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया आगजनी कि घटना में लगभग 20 से 25 एकड़ के खेत में गेहूँ कि ख़डी फसल को आग से भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़िए-बेरोजगार युवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी इस योजना के तहत मिलेंगे 8000 रूपये बस करना होंगा यह काम

वही मामले कि सूचना मिलने पर

डिप्टी कलेक्टर रीवा सोनाली देव, एसडीएम सिरमौर सिन्हा, एसडीओपी सिरमौर, टीआई थाना बैकुंठपुर विजय सिंह, थाना प्रभारी सिरमौर, बैकुंठपुर नगर परिषद सीएमओ संतोष सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे, जहाँ पुलिस बल, नगरीय कर्मचारी एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, आग को फैलने से रोकने और उसे बुझाने में स्थानीय जनों का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a comment