पहाड़ो पर मिलने वाली ये अमृत बूटी बना देगी अमर भगवान भी करते है इस पर भरोसा बीमारी का मचाती है धिंगाना जाने नाम

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
पहाड़ो पर मिलने वाली ये अमृत बूटी बना देगी अमर भगवान भी करते है इस पर भरोसा बीमारी का मचाती है धिंगाना जाने नाम

आजकल सोशल मीडिया पर संजीवनी बूटी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये वही बूटी है जो रामायण में लक्ष्मण को जीवनदान देने के लिए लंका से लाए गए थे. इसे पा लेने से अमरता मिल सकती है. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए इस दावे की सच्चाई जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़िए:- कम कीमत में आँगन में खड़ी करे Maruti की सबसे बेस्ट MPV धांसू फीचर्स देख Creta की होगी बत्ती गुल

संजीवनी बूटी के बारे में अभी तक बहुत कम जानकारी है. कहा जाता है कि इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है, जैसे – यौन रोग, कब्ज, पेट में सूजन, पेशाब संबंधी इंफेक्शन, बुखार और मिर्गी इतना ही नहीं, कुछ जानकारियां ये भी बताती हैं कि इसका इस्तेमाल सफेद पानी, बेरीबेरी और यहां तक कि कैंसर के इलाज में भी किया जाता है. ये खासतौर पर हिमालय की ड्रोणागिरी पर्वत श्रृंखला में चीन की सीमा के पास पाया जाता है.

हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि ये दावा कितना सच है. वैज्ञानिक तौर पर भी संजीवनी बूटी की पहचान नहीं हो पाई है. कई पौधों को संभावित संजीवनी बूटी माना जाता है, जिनमें सेलेजिनेला ब्रायोप्टेरिस (Selaginella bryopteris) एक है.

यह भी पढ़िए:- विटामिन का बैंक है दुनिया का पचरंगी फल लोहा बना देता है शरीर की 206 हड्डियां जाने फायदे और नाम

अगर आप सोच रहे हैं कि संजीवनी बूटी की खेती करके मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है, तो ये भी फिलहाल संभव नहीं दिखता. इसकी खेती के तरीकों और इससे होने वाले लाभ के बारे में अभी और शोध की जरूरत है.

You Might Also Like

Leave a comment