9-10 हजार की नौकरी छोड़ कर लो इस नस्ल की छगली का पालन दूध भी देती गाय के बराबर डिमांड भी हजारो में

By Karan Sharma

Published On:

9-10 हजार की नौकरी छोड़ कर लो इस नस्ल की छगली का पालन दूध भी देती गाय के बराबर डिमांड भी हजारो में

भारत एक कृषि प्रधान देश होने के साथ-साथ पशुपालन पर भी काफी निर्भर है। यहां के अधिकांश लोग पशुपालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन या गाय पालन जैसे व्यवसायों से जुड़े हैं। इससे हमारे किसान भाइयों को अच्छी कमाई होती है। आज हम आपको एक ऐसी बकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत रॉल्स रॉयस कार से भी अधिक है। इस बकरी को पालकर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं और मालामाल बन सकते हैं।

यह भी पढ़िए :- बिना चश्मे से चावल बिन लेगी आपकी आँखे इस सब्जी के स्वाद को चख बोलोगे थारे बिन लागे नहीं म्हारा जिया रे

एक बार इस बकरी को पालने के बाद आपको जीवन भर किसी अन्य काम या नौकरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बकरी की नस्ल का नाम सिहोरी है और इसकी देश-विदेश में बहुत अधिक मांग है। आइए जानते हैं इस बकरी को कैसे पाला जाता है।

सिहोरी बकरी की पालन

सिहोरी नस्ल की बकरी को पालना बहुत आसान है। इसमें अधिक मेहनत की जरूरत नहीं होती। ये बकरियां मुख्य रूप से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में पाई जाती हैं। इनकी देखभाल में सबसे महत्वपूर्ण बात इनके खान-पान का ध्यान रखना है।

सिहोरी बकरी लगभग सभी तरह के चारे को खाती है और उसे बरसीम, लहसुन जैसी दलहनी फसलें भी पसंद हैं। इसलिए इनके पालन में ज्यादा खर्च नहीं आता।

यह भी पढ़िए :- छोटो सो बड़ो मोटो सो ई फल बा बना देगो अपुन ल ताकत वालो पहलवान कसो कर ले एकी खेती

मुनाफा कमाएं

जैसा कि हमने बताया, सिहोरी नस्ल की बकरियों की पूरे साल मांग बनी रहती है। इसके दूध में अन्य बकरियों के दूध की तुलना में अधिक पोषण होता है। साथ ही, सिहोरी बकरी के मांस की भी देश-विदेश में काफी मांग है। अगर आप इस नस्ल की बकरी पालना चाहते हैं और मालामाल बनना चाहते हैं तो आपको 50 से 60 बकरियां पालनी होंगी। इससे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।

Leave a comment