चेहरे की खूबसूरती को निखारने वाले ये बीज बना देंगे फुकटचंद से अमीरचंद सुंदरता के साथ आएगा पैसा ही पैसा

By Ankush Barskar

Published On:

Follow Us
चेहरे की खूबसूरती को निखारने वाले ये बीज बना देंगे फुकटचंद से अमीरचंद सुंदरता के साथ आएगा पैसा ही पैसा

क्या आप जानते हैं वो सिंदूर और लिपस्टिक जिन्हें आप रोज इस्तेमाल करती हैं, वो दरअसल उगाए जाते हैं? जी हां, सिंदूर का पौधा होता है, जिसे लोग घरों में फूल की तरह भी लगाते हैं. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम बिक्सा ओरेल्याना (Bixa Orellana) है. इसके बीजों से सिंदूर के अलावा लिपस्टिक, साबुन, मेहंदी, नेलपॉलिश आदि कॉस्मेटिक चीजें बनाई जाती हैं.

यह भी पढ़िए :- बस एक बार कर ले इस पेड़ की खेती और पुरे साल कमाए मोटा मुनाफा, जानिए कौन सा है वो पेड़

सोचिए, इन चीजों की कीमत कितनी ज्यादा होती है और लोग इन्हें कितना इस्तेमाल करते हैं. इसी हिसाब से इनके बीजों का भी भाव मिलता है और किसानों की कमाई लाखों में होती है. तो चलिए जानते हैं सिंदूरी की खेती और उससे होने वाली आमदनी के बारे में.

सिंदूरी की खेती (Sindoor ki Kheti)

भारत के कई राज्यों में सिंदूरी की खेती की जाती है, जिनमें हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य शामिल हैं. हालांकि ज्यादातर किसान इसे पहाड़ी इलाकों में उगाते हैं. सिंदूरी का पेड़ 7 से 8 फीट ऊंचा होता है और इसकी तना मजबूत होती है. यह देखने में भी काफी सुंदर पौधा होता है. इसकी खेती के लिए 30 डिग्री का तापमान उपयुक्त माना जाता है. पौधा इसी तापमान में अच्छी तरह बढ़ता है.

अगर आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो बता दें कि दिसंबर से जनवरी और जुलाई से सितंबर के बीच इसकी बुवाई की जा सकती है. जैसा कि हमने बताया, लोग इसे घरों में भी गमले के पौधे के रूप में लगाते हैं. यानी इसकी खेती आप आसानी से कर सकते हैं. अब जानते हैं कि किसानों को इसके बीजों की कितनी कीमत मिलती है.

सिंदूरी की खेती से कमाई (Sindoor ki Kheti se Kamai)

बाजार में कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स मिलते हैं. लेकिन वो प्रोडक्ट्स जो हमारी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते, वो ज्यादा महंगे होते हैं और लोग उन्हें ज्यादा पसंद भी करते हैं. जिसकी वजह से उनकी बिक्री भी जल्दी हो जाती है. तो आपको बता दें कि प्राकृतिक सिंदूर सिंदूरी के बीजों से ही बनता है. यानी इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता.

यह भी पढ़िए :- दुनिया का स्वास्थ्यवर्धक फल जिसके नाम से कांपती है बीमारिया लाता है 25 की जवानी जाने नाम

इसका रंग इतना अच्छा होता है कि इसमें केमिकल मिलाने की जरूरत ही नहीं पड़ती. इसके साथ ही इसमें कई तरह के औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. इसलिए कंपनियां इसे किसानों से खरीदकर कई बीमारियों जैसे पीलिया, त्वचा की जलन और कट आदि के लिए दवाइयां बनाने में इस्तेमाल करती हैं. तो बता दें कि सिंदूरी के बीज बेचकर किसान 400 रुपये प्रति किलो तक कमाई कर रहे हैं. यानी ये काफी फायदे का सौदा है. इससे किसान आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं.

You Might Also Like

Leave a comment