Maruti के सपनो पर पानी फेरने आ रही Tata की प्रीमियम Ev कार धांसू फीचर्स और तगड़ा इंजन देखे कीमत

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
Maruti के सपनो पर पानी फेरने आ रही Tata की प्रीमियम Ev कार धांसू फीचर्स और तगड़ा इंजन देखे कीमत

Tata मोटर्स कम कीमत में कई इलेक्ट्रिक कारें पेश करती है. कंपनी की ऐसी ही एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार है Tata Tiago. इस कार की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. ये हाईटेक कार अलग-अलग वेरिएंट में 250 से 315 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है. ग्राहकों को कार का ये फीचर भी काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़िए :- गरीबो का बेडा पार लगाने आ रही Maruti Omni Electric किडनेपिंग कार मार्केट में नाम सुनते ही फैला जलजला

Tata की इस कार को 4-स्टार रेटिंग मिली है. Tata Tiago ev एक पांच सीटर कार है, जिसमें 19.2 और 24 kWh की दो बैटरी पैक दी गई हैं. इसके अलावा कंपनी इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दे रही है. इस टाटा कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है. कार का टॉप मॉडल 12.62 लाख रुपये ऑन रोड में उपलब्ध है.

Tata Tiago EV के फीचर्स

इस ब्रांडेड कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. कार के टॉप मॉडल में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है. यह 15A चार्जर के साथ आती है, जो छह घंटे में कार को पूरी तरह चार्ज कर देता है. ये कार फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. यह 57 मिनट में लगभग 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है.

यह भी पढ़िए :- BMW का सिस्टम हिलाने आयी Kia K5 Sedan कम बजट में धाकड़ लुक और चार्मिंग फीचर्स

इसके अलावा ये कार 73.75 Bhp की हाई पावर जनरेट करती है, ये कार सड़क पर 119 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है. बड़ी बात ये है कि कार में कुल छह एयरबैग मिलते हैं और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है. ये कार ग्राहकों को मार्केट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ उपलब्ध है. साथ ही कार में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. बच्चों की सुरक्षा के लिए चाइल्ड एंकरेज सिस्टम मिलता है. क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है.

You Might Also Like

Leave a comment