Maruti Jimny को मजा चखाएगी Mahindra की नई Thar 5 Door दमदार इंजन के साथ करेगी पहाड़ो पर मस्ती

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

महिंद्रा जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई 5 दरवाजों वाली SUV लाने वाली है। यह गाड़ी मौजूदा थार का ही 5 दरवाजों वाला वर्जन होगा, जो ज्यादा पैसेंजर सीटिंग और प्रैक्टिकलिटी पेश करेगी. इसमें आपको कई लेटेस्ट फीचर्स भी मिलने वाले हैं, जिनके बारे में नीचे विस्तार से जानेंगे.

Mahindra की इन गाड़ियों पर जमकर टूट पड़े ग्राहक उम्मीद से भी कम कीमत में मिल रही है लग्जरी SUV

Thar 5 Door Engine

अनुमान लगाया जा रहा है कि नई महिंद्रा Thar 5 Door में वही इंजन ऑप्शंस मिलेंगे जो मौजूदा 3 दरवाजों वाली Thar में मिलते हैं. इनमें 2.2- लीटर MHAWK डीजल इंजन और 2.0-लीटर Mstallion पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इस ऑफ-रोड SUV में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4×2 और 4×4 ड्राइविंग ऑप्शंस दिए जा सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.

Thar 5 Door फीचर्स

महिंद्रा की 5 दरवाजों वाली SUV की दूसरी रो की सीटें भी देखी जा सकती हैं, जिनमें आर्मरेस्ट भी दिया गया है. इस नई Thar 5 Door में नए अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे. इसके फीचर्स में 10-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, AC वेंट, इनसाइड रियर व्यू मिरर और भी बहुत कुछ शामिल हैं.

सिर्फ 1.9 लाख में अपनी बनाए Renault की चमचमाती कार टॉप कंडीशन के साथ मिल रहे है आधुनिक ज़माने के स्मार्ट फीचर्स

अच्छी बिक्री की है उम्मीद

कंपनी इस गाड़ी में कई ऐसे फीचर्स देने जा रही है जो इसे ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक बनाएंगे. दरअसल, कंपनी को पहले भी XUV 700 के जबरदस्त फीचर्स का फायदा मिला था और उसकी बिक्री काफी अच्छी रही थी. उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा Thar 5 Door के भी शानदार फीचर्स ग्राहकों को अपनी ओर खींचेंगे.

You Might Also Like

Leave a comment