दिमाग को कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज बना देंगी यह अनोखी सब्जी एक बार कर ली खेती तो पैसो से भर जायेंगी झोली

By Jitendra Deshmukh

Published On:

Follow Us
दिमाग को कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज बना देंगी यह अनोखी सब्जी एक बार कर ली खेती तो पैसो से भर जायेंगी झोली

आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खाने के बाद आपका दिमाग कंप्यूटर की तरह काम करेगा. ये सब्जी है शतावरी, जो श्रीलंका में भी पाई जाती है. वहां के लोग न सिर्फ इसे खाना पसंद करते हैं बल्कि कई बीमारियों का इलाज भी इसी सब्जी से किया जाता है। चलिए जानते है शतावरी की खेती के बारे में विस्तार से।

इस अनोखे चीज की खेती बनेगी कमाई का जरिया, इसका उत्पादन कर कमायेंगे लाखो रुपये का मुनाफा

शतावरी की खेती कैसे करें?

शतावरी की खेती की खेती के लिए पौधे पुराने जड़ों और बीजों दोनों से तैयार किए जा सकते हैं। बीजों से पौधे तैयार करने के लिए उन्हें पहले नर्सरी में लगाया जाता है। एक हेक्टेयर खेत में शतावरी के पौधे लगाने के लिए 6 से 7 किलो बीजों की जरूरत होती है। अगर आप चाहें तो सीधे खेत में बीज बोने की बजाय नर्सरी से तैयार पौधे खरीद कर भी लगा सकते हैं. ध्यान रहे कि शतावरी की फसल कम से कम 2 से 3 साल बाद तैयार होती है।

पोषण का खजाना है यह छोटा सा फल कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में करेंगा मदद जाने इसके फायदे और क्या है नाम

शतावरी की खेती से कमाई कितनी होगी?

शतावरी की खेती से होने वाली कमाई के बारे में बताया जाये तो शतावरी एक महंगी सब्जी है, इसी वजह से इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. बाजार में इसकी कीमत 1400 रुपये से लेकर 3000 हजार रुपये प्रति किलो तक होती है. अगर आप इसकी खेती करते हैं तो आपको लाखों रुपये का मुनाफा हो सकता है।

Read More :

बिजली के करंट जैसी दौड़ेगी शरीर में जवानी, 70 में भी लगोगे 30 साल के अभी शुरू कर दे इस फल का सेवन दिखने लगेगा चमत्कार

धरती का एकमात्र भरोसेमंद फल जो ढलती उम्र में भी भरेगा नई जवानी का जोश लौटा देगा बदन की खूबसूरती जान ले नाम

राजा महाराजाओ की मर्दाना ताकत का राज था यह फल, इसके सेवन से आती है 50 घोड़ो जितनी ताकत, जाने फल का नाम

खून की कमी को करे पूरा ये सब्जी, इम्यूनिटी पॉवर होगी तीन गुना सेवन कर अपनी हैल्थ को बनाए मजबूत, जानिए इस सब्जी कहाँ पाई जाती है

दिल की तरह दिखने वाला ये फल, आँखो के लिए सबसे ताकतवर ये फल, जानिए इस फल का नाम और फायदे

You Might Also Like

Leave a comment