गुड़हल का पौधा 1 हजार फूलों से भर जाएगा, बस एक बार यह चीज 1 चम्मच डाल दें, देखे वीडियो में क्या कैसे करना है

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

गुड़हल का पौधा घरों में आसानी से लगाया जा सकता है, और इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। जिससे आपका गुड़हल का पौधा फूलों से भर जाएगा। तो आइए जानते हैं कि गुड़हल के पौधे के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना है और कौन सी एक चीज डालने से आप ढेर सारे फूल प्राप्त कर सकते हैं।

पहाड़ी इलाकों पाया जाने वाला अमृत के सामान ये फल, सैकड़ो बीमारी को छूने तक न देगा ये अद्भुत फल, जानिए इस फल का नाम

बस एक चम्मच इस चीज को एक बार लगाएं गमला और जमीन – गुड़हल के पौधे की बात करें तो जितना बड़ा आपका पौधा है उतना ही बड़ा गमला लें और अगर आप इसे जमीन में लगा रहे हैं तो भी आप ज्यादा फूल प्राप्त कर सकते हैं। धूप में लगाएं – धूप की बात करें तो गुड़हल के पौधे को ऐसी जगह लगाएं जहां अच्छी धूप मिलती हो। खाद – अब खाद की बात करें तो जिस एक चीज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे खाद के रूप में मिलाने के बाद आपको ढेर सारे फूल मिलेंगे। साथ ही अगर गुड़हल के पौधे में किसी तरह के कीड़े जैसे मीलीबग्स, चींटियां आदि हैं तो उनसे भी छुटकारा मिलेगा। आइए जानते हैं कि यह एक चीज क्या है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं एक घोल की। जिसके लिए आप एक चम्मच हींग लेंगे, जी हां वही हींग जो आप खाने में दाल भूनने के लिए इस्तेमाल करते हैं, आप उसी हींग का एक चम्मच लेंगे और इसे आधा लीटर पानी में चाय की पत्तियों के साथ मिला देंगे। इसके बाद इस घोल को पूरी रात के लिए रख दें और अगले दिन इस घोल को एक लीटर पानी में मिलाकर शाम को पौधे की मिट्टी में डाल दें। आप इस घोल को दो से तीन गमलों में डाल सकते हैं। गमले के साइज के हिसाब से। इसे कैसे इस्तेमाल करना है यह वीडियो में देखिए।

इस फल में है कुछ छुपे हुए राज, अगर चाहते है की आपकी जवानी जहाँ है वहीँ रुक जाए तो कीजिये इस फल का सेवन, जानिए इस फल का नाम

क्या करना है और कैसे करना है यह वीडियो में देख लीजिए

इस वीडियो में आपको सभी काम करके दिखाया गया है।

You Might Also Like

Leave a comment