बिजली की तरह आयेगी आपकी जवानी इस ड्राई फ्रूट से , संसार का सबसे ताकतवर फ्रूट, पढ़िए इस ड्राई फ्रूट के फायदे जिस ड्राई फ्रूट की हम बात कर रहे है उस ड्राई फ्रूट का नाम पिस्ता है।
क्या होंगे फायदे
डाटबिटीज में फायदेमंद डायबिटीज के मरीज भी पिस्ता खा सकते हैं।
खून की कमी दूर करे पिस्ता में आयरन की मात्रा अच्छी होती है, जिसे खाने से एनीमिया की समस्या दूर रहती है।
इम्यूनिटी मजबूत बनाए- जिंक और विटामिन बी-6 से भरपूर पिस्ता खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनाती है
दिल का रखे ख्याल
बालों के लिए फायदेमंद
वजन कम करने में मददगार
कैसे की जाती है खेती
इस ड्राई फ्रूट की खेती की करने के बात की जाए तो सामान्यतौर पर पिस्ता के पेड़ को लगाने के लिए अनुकूल पिस्ता रुटस्टॉक के जरिए पौधो को लगाया जाता है इस रुटस्टॉक या पौधे को नर्सरी में भी उगाया जा सकता है। या फिर पौधा रोपन नीचे स्तर पर किया जाता है और अंकुरित पेड़ को उसी साल या अगले साल लगा दिया जाता है। पिस्ता को उगने में करीबन 4 से 5 साल का समय लग जाता है।
कितनी होगी कमाई
जैसा की पिस्ता की कीमत की बात की जाए तो बाजार में 1500 से 1800 रूपये किलो है। तो अगर आप इस पिस्ता की खेती करते है तो आप भी हिसाब लगा सकते है की आपको कितना होने वाला है मुनाफा आप इस पिस्ता की खेती एक से दो एकड़ में भी कर सकते है जिससे आपको करीबन 70 से 80 हजार का मुनाफा देखने को मिलेगा।