इस फल से आपको भरपूर एनर्जी मिलती है और आपको बता दे ये बहुत ही कम आता है बाजार में इस फल की डिमांड इतनी ज्यादा है की लोग इस फल को कोई भी कीमत खरीदने के लिए तैयार है। इस कई प्रकार के विटामिन मिलते है और आपको इस फल का नाम पैशन है।
जंगल में पाए जाने वाला ये सबसे अनोखा फल, कई पोषक तत्वों से है भरपूर आपको हमेशा रखेगा जवान
क्या-क्या होते है फायदे इस खाने के
आइये पैशन फ्रूट (Passion Fruit) से मिलने वाले फायदे के बारे में जानते हैं इस फल को कृष्ण फल के नाम से भी जानते है इस फल में आपको विटामिन c सी, बीटा-क्रिप्टोक्सांथिन और अल्फा-कैरोटीन इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं यह शरीर में खून की कमी भी नहीं होने देता है और anemia से भी बचाव करता है शुगर के मरीजों के लिए भी यह फ्रूट बहुत ही लाभकारी है
किस तरीके से की जाती है खेती
इस फल की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले इस फल की जरूरत होगी उसके बाद इस फल के बीजो पौधशाला में तैयार किया जाता है उसके बाद खेत में लगा दिया जाता है उसके कुछ समय बाद छोटे छोटे पौधे उगने लगते है फिर 2 से 3 साल बाद फल आना शुरू हो जाते है।
दुनिया का सबसे अनोखा फल, अगर शुरू कर दिया अपनी डाइट में इस फल को खाना तो, बन जाओगे बलशाली
कितनी होगी कमाई
अगर आप इस फल की खेती करते है तो आपको काफी अधिक प्रॉफिट देखने को मिलेगा आपको इस फल की ज्यादा डिमांड आपको बहुत अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकती है इस फल को खेती एक एकड़ तक की जगह पर भी कर सकते है आपको एक एकड़ में कम से कम 30 से 40 लाख रूपये 2 महीने में कमा सकते है।