फिर एक बार भारतीय सड़को पर रोला जमाने आ रही बिना क्लच वाली बाइक TVS Jive ? बिना खटपट पकड़ेगी सनान रफ़्तार

दोपहिया वाहन इंडस्ट्री की बात हो और टीवीएस का नाम ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. टीवीएस ने दोपहिया वाहनों की टेक्नोलॉजी को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है. गौर करने वाली बात ये है कि टीवीएस देश की पहली कंपनी थी जिसने बिना क्लच वाली बाइक को मार्केट में उतारा था.

यह भी पढ़िए :- Activa का सिस्टम हिला देगा Tvs का हल्का फुल्का स्कूटर छोटी कीमत बड़ा धमाका देखे फीचर्स

जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘TVS Jive’ की, जो देश की पहली क्लचलेस बाइक थी. दरअसल, पहले बिना क्लच वाली टेक्नॉलॉजी सिर्फ स्कूटर्स में ही देखने को मिलती थी, लेकिन टीवीएस ने इस टेक्नॉलॉजी को बाइक्स में भी लाकर तहलका मचा दिया था.

भारतीय सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक और बार-बार क्लच दबाने और गियर बदलने की झंझट से लोगों को निजात दिलाने के लिए टीवीएस ने जिव को लॉन्च किया था. यह बाइक अपने स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए काफी पॉपुलर हुई थी.

TVS Jive पहली क्लचलेस इंजन वाली बाइक

इस बाइक में कंपनी ने पहली बार क्लचलेस टेक्नॉलॉजी वाले टिमैटिक इंजन का इस्तेमाल किया था. यह 110 सीसी क्षमता का आधुनिक इंजन था. साथ ही, इस बाइक में रोटरी गियर और ऑटोक्लच था. चार गियर स्पीड वाला यह इंजन सिर्फ 7500 आरपीएम पर 8.4 bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.3 Nm का टॉर्क देता था. ट्रैफिक में बाइक चलाना आसान बनाने के लिए इसका वजन केवल 100 किलो रखा गया था. यह बाइक आसानी से 60 से 65 तक का माइलेज दे सकती थी.

टीवीएस ने इस बाइक को साल 2009 में लॉन्च किया था. गौर करने वाली बात ये है कि यह देश की पहली ऐसी बाइक थी जिसमें सीट के नीचे स्टोरेज बॉक्स दिया गया था. इस स्टोरेज बॉक्स में पानी की बोतल, छाता जैसी चीजें आसानी से रखी जा सकती थीं. कई शानदार फीचर्स से लैस TVS Jive को आकर्षक रंगों में सिर्फ 41,000 रुपये की किफायती कीमत में लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़िए :- Hero को जोर का तमाचा मारेगी Honda की कंटाप बाइक कातिल माइलेज और टनाटन फीचर्स के साथ देखे कीमत

क्यों बंद हुई TVS Jive ?

टीवीएस जिव वाकई में एक अच्छी बाइक थी, लेकिन अपनी टेक्नॉलॉजी से थोड़ा आगे होने के कारण ये बाइक लोगों के बीच अपनी जगह नहीं बना पाई. जो लोग शुरू से ही क्लच वाली बाइक चलाने के आदी थे, उन्हें बिना क्लच वाली बाइक थोड़ी अजीब लगती थी. जिव भले ही क्लचलेस बाइक थी, लेकिन स्कूटर की तरह गियरलेस नहीं थी. कंपनी ने इसमें गियर दिए थे जिन्हें बिना क्लच दबाए चलाने में लोगों को असहजता होती थी. इस तरह ये बाइक मार्केट में ज्यादा चल नहीं पाई और आखिरकार कंपनी को इसे 2012 के आसपास बंद करना पड़ा.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment