बाइक्स के साथ-साथ भारतीय बाजार में स्कूटरों की भी खूब डिमांड है. इस सेगमेंट में कई बड़ी कंपनियां हैं, हालांकि इनमें से सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है Honda Activa. आजकल ज्यादातर लोग रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए स्कूटर को ही पसंद करते हैं.
यह भी पढ़िए :- Hero को जोर का तमाचा मारेगी Honda की कंटाप बाइक कातिल माइलेज और टनाटन फीचर्स के साथ देखे कीमत
स्कूटर खासतौर से महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि ये ‘गियरलेस’ होते हैं और इन्हें चलाना मोटरसाइकिलों की तुलना में आसान होता है. इसलिए स्कूटर महिलाओं की पहली पसंद बन जाते हैं, चाहे बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना हो या फिर शॉपिंग करनी हो.
लेकिन, घरेलू बाजार में मौजूद ज्यादातर स्कूटर 125 सीसी क्षमता वाले होने के कारण थोड़े भारी होते हैं. इन्हें चलाने में महिलाओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ज्यादातर महिलाएं एक हल्के स्कूटर की तलाश में रहती हैं.
इसीलिए आज हम आपके लिए TVS के एक ऐसे लोकप्रिय स्कूटर की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम वजन के साथ बेहतरीन माइलेज देता है. इस स्कूटर को खासतौर पर महिला राइडर्स और सीनियर सिटिजन्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
TVS Scooty Pep Plus Price
हम बात कर रहे हैं TVS Scooty Pep Plus स्कूटर की, जो मौजूदा समय में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है. भारतीय बाजार में इस स्कूटी की कीमत 63,060 रुपये से 66,160 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
TVS Scooty Pep Plus engine
यह कई आकर्षक रंग विकल्पों जैसे मैट ब्लैक, मैट ब्लू में उपलब्ध है. नया TVS Scooty Pep Plus स्कूटर 87.8 सीसी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होता है जो 5.43 PS की अधिकतम पावर और 6.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
TVS Scooty Pep Plus Milage
इंधन दक्षता की बात करें तो यह स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है. नए TVS Scooty Pep Plus स्कूटर में हalogen हेडलाइट, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स हैं.
यह भी पढ़िए :- Creta का काम तमाम कर देंगी Maruti की मॉडर्न लुक कार कड़क माइलेज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे बेमिसाल
TVS Scooty Pep Plus स्कूटी का वजन केवल 93 किलोग्राम है, इसमें 4.2 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. इस स्कूटर के सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो सामने टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है.
सुरक्षा के लिए इसमें ड्रम ब्रेक का विकल्प दिया गया है. इसमें 10 इंच के अलॉय व्हील्स हैं. साथ ही, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 135 mm और सीट की ऊंचाई 760 mm है. TVS Scooty Pep Plus का भारतीय बाजार में हीरो प्लेजर स्कूटर से मुकाबला है.