इन दिनों मार्केट में क्रूजर बाइक का क्रेज काफी चलन में है। ऐसी बाइक युवाओ को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। ऐसे में टीवीएस कंपनी ने भी अपनी नई बाइक TVS Ronin क्रूज़र बाइक मार्केट में लांच करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक का लुक काफी लाजवाब देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस बाइक में शानदार फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन देखने को मिलेगा। आइये इस बाइक के बारे में जानते है।
TVS Ronin Bike के फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताया जाये तो TVS Ronin में सिंगल चैनल एबीएस,डिजिटल स्पीडोमीटर,डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल फ्यूअल गेज और डिजिटल ट्रैकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,डिजिटल क्लॉक,राइडिंग मोड़ जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़े :- घर में गमले में इस 1 रुपए की ट्रिक से लगायें नींबू का पेड़, आएंगे इतने फल की लगाना पड़ जायेगा बाजार
TVS Ronin Bike 2024 इंजन और माइलेज
इस बाइक के इंजन के बारे में बात की जाये तो TVS Ronin Bike में 225.9 सीसी तक का 4 स्टॉक्स 4 वॉल्व सिंगल सिलेंडर DOHC इंजन मिलेगा। यह इंजन 20.04 ps की पावर और 19.93 nm तक का टॉर्क जेनरेट करने में सक्ष्म होगा। इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। माइलेज की बात की जाये तो इस बाइक में 42.95kmpL तक का माइलेज देखने को मिल सकता है।
TVS Ronin Bike 2024 की कीमत
कीमत के बारे में बात की जाये तो TVS Ronin Bike 2024 की कीमत 1.49 लाख रुपए शुरुआती जो 1.73 लाख रुपए तक कीमत देखने को मिल जायेंगी।