माँ के लाड़लो के दिलो पर राज करने आयी TVS की Special Edition स्पोर्ट बाइक कातिलाना लुक और चार्मिंग फीचर्स देखे कीमत

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
माँ के लाड़लो के दिलो पर राज करने आयी TVS की Special Edition स्पोर्ट बाइक कातिलाना लुक और चार्मिंग फीचर्स देखे कीमत

त्योहारी सीजन में गाड़ियों की कंपनियों की चांदी कटती है. नई कार, बाइक और स्कूटर लॉन्च करने के लिए ये बेहतरीन मौका माना जाता है. त्योहारी सीजन की अहमियत को समझते हुए भारतीय टू-वीलर कंपनी TVS ने भी एक नई बाइक लॉन्च की है. भारत में TVS Ronin का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च हो गया है. ये स्पेशल एडिशन मॉडर्न-रेट्रो लुक वाली इस मोटरसाइकिल में कई फीचर अपग्रेड के साथ पेश किया गया है. तो चलिए जानते हैं इस बाइक की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स.

यह भी पढ़िए :- Bullet का कचुम्बर बना देगी JAWA की दमदार इंजन और स्टाइलिश लुक वाली बाइक बेमिसाल फीचर्स के साथ देखे कीमत

TVS Ronin Special Edition त्योहारी धमाके के लिए स्पेशल पैकेज

बिक्री बढ़ाने के लिए TVS Ronin का स्पेशल एडिशन आया है. ये लेटेस्ट मोटरसाइकिल नए न्यूमर ग्रे शेड के साथ लॉन्च हुई है. स्टैंडर्ड रोनिन बाइक के मुकाबले इसमें कई तरह के बॉडी ग्राफिक्स मिलेंगे. मोटरसाइकिल को बेस ग्रे शेड के साथ व्हाइट और रेड स्ट्राइप्स वाली ट्रिपल-टोन कलर पेंट मिलेगी. ये रंग फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर नजर आएगा.

TVS Ronin Special Edition धांसू फीचर्स से भरपूर

TVS ने इस स्पेशल एडिशन को कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है. इसके रिम्स और हेडलैंप बेजल की फिनिशिंग ब्लैक है. रोनिन स्पेशल एडिशन में USB चार्जर, विज़र और अलग तरह से डिज़ाइन किया गया EFI कवर मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TVS Ronin कंपनी की पहली मॉडर्न-रेट्रो स्टाइल वाली बाइक है.

TVS Ronin Special Edition दमदार इंजन और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम

नई बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये मोटरसाइकिल 225.9 cc सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन की पावर के साथ आती है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट सिस्टम और स्लिपर क्लच भी होगा. सस्पेंशन के लिए बाइक में 41 mm USD फ्रंट फोर्क और 7 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर में दिया गया है. वहीं, ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS सपोर्ट मिलेगा.

यह भी पढ़िए :- फिर एक बार भारतीय सड़को पर रोला जमाने आ रही बिना क्लच वाली बाइक TVS Jive ? बिना खटपट पकड़ेगी सनान रफ़्तार

TVS Ronin Special Edition कीमत और वेरिएंट

TVS Ronin Special Edition में T शेप LED DRL, LED हेडलैंप, दो राइडिंग मोड्स – रेन और अर्बन, एडजस्टेबल लीवर, 17 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स हैं. TVS Ronin Special Edition की एक्स-शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये है. अगर हम इसकी तुलना टॉप-रेंज रोनिन TD वेरिएंट से करें, तो स्पेशल एडिशन 4,000 रुपये महंगा है.

You Might Also Like

Leave a comment