क्या आप जानते है इस संसार का सबसे पिद्दू फल कौनसा है, इस सबसे छोटे फल में इतनी ताकत हैं की आपको बना सकता है बाहुबली

By pradeshtak.in

Published On:

क्या आपने कभी ऐसे फल के बारे में सुना है जो आकार में तो बहुत छोटा हो लेकिन उसकी ताकत इतनी जबरदस्त हो कि कुछ ही दिनों में बीमारी को दूर भगा दे? जी हाँ, हम बात कर रहे हैं उत्रिकल फल की, जो देखने में हरा होता है और जिसके अंदर छिपे हैं कई अनमोल गुण।

बेल पर लगी लौकी को कीड़े मकोड़ो से दिलाना है छुटकारा तो अपनाये ये जैविक तरीका, नहीं होगी लौकी ख़राब…

उत्रिकल फल के फायदे

उत्रिकल फल के फायदे गिनते नहीं बनते। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो आपके शरीर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं। दिल के दौरे, कैंसर और दिमाग से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी कम होता है। इसके अलावा, ये फल पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में भी मददगार है।

उत्रिकल फल की खेती

आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्रिकल फल की खेती मुख्य रूप से एशिया में होती है। सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी खेती के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। बस एक तालाब या नदी की जरूरत होती है। ये फल अपने आप ही तालाब में उगने लगते हैं और तेजी से फल भी देते हैं।

इस पीली सब्जी ने सबके उड़ा दिए है होश, अपने स्वाद से करती है सैकड़ो बीमारी का ईलाज, जानिए इस सब्जी के फायदे

कमाई की संभावनाएं

बाजार में ये फल आपको आसानी से नहीं मिलेगा। किसानों को ये फल काफी पसंद आता है और इसकी मार्केट में अच्छी डिमांड है। अगर आप इसकी खेती करते हैं तो मुनाफा कई गुना हो सकता है। एक एकड़ जमीन में भी इसकी खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Leave a comment